Friday, 28 July 2017

Real Life Story - ऐसी दलदल में ना फंस जाए।


फेसबुक पर मौजूद सभी महिलाएं एक बार यह कहानी जरूर पढ़े और शेयर करे..

सलोनी ने आज कई दिनों के बाद फेसबुक खोला था। एग्जाम के कारण उसने अपने स्मार्ट फोन से दूरी बना ली थी। फेसबुक ओपन हुआ तो उसने देखा की 35-40 फ्रेंड रिक्वेस्ट पेंडिंग पड़ी थीं, उसने एक सरसरी निगाह से सबको देखना शुरू कर दिया। तभी उसकी नज़र एक लड़के की रिक्वेस्ट पर ठहर गई, उसका नाम राज शर्मा था, बला का स्मार्ट और हैंडसम दिख रहा था।

अपनी डी.पी. में सलोनी ने जिज्ञासावश उसके बारे मे पता करने के लिये उसकी प्रोफाइल खोल कर देखी तो वहाँ पर उसने एक से बढ़कर एक रोमान्टिक शेरो शायरी और कवितायेँ पोस्ट की हुई थीं, उन्हें पढ़कर वो इम्प्रेस हुए बिना नहीं रह पाई, और फिर उसने राज की रिक्वेस्ट एक्सेप्टकर ली। अभी उसे राज की रिक्वेस्ट एक्सेप्ट किये हुए कुछ ही देर हुई होगी की उसके मैसेंजर का नोटिफिकेशन के साथ बज उठा। उसने चेक करा तो वो राज का मैसेज था, उसने उसे खोल कर देखा तो उसमें राज ने लिखा था " थैंक यू वैरी मच "।

वो समझ तो गई थी की वो क्यों थैंक्स कह रहा है फिर भी उससे मज़े लेने के लिये उसने रिप्लाई करा "थैंक्स किसलिये ?"

उधर से तुरंत जवाब आया " मेरी रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने के लिये "।

सलोनी ने कोई जवाब नहीं दिया बस एक स्माइली वाला स्टीकर पोस्ट कर दिया और फिर मैसेंजर बंद कर दिया, वो नहीं चाहती थी की एक ही दिन मे किसी अनजान से ज्यादा खुल जाये और फिर वो घर के कामों मे व्यस्त हो गयी।

अगले दिन उसने अपना फेसबुक खोला तो उसे राज के मैसेज नज़र आये, राज ने उसे कई रोमान्टिक कवितायेँ भेज रखीं थीं। उन्हें पढ़ कर उसे बड़ा अच्छा लगा, उसने जवाब मे फिर से स्माइली वाला स्टीकर सेंड कर दिया। थोड़ी देर मे ही राज का रिप्लाई आ गया। वो उससे उसके उसकी होबिज़ के बारे मे पूँछ रहा था। उसने राज को अपना संछिप्त परिचय दे दिया। उसका परिचय जानने के बाद राज ने भी उसे अपने बारे मे बताया कि वो एम बी ए कर रहा है और जल्दी ही उसकी जॉब लग जायेगी। और फिर इस तरह से दोनों के बीच चैटिंग का सिलसिला चल निकला।

सलोनी की राज से दोस्ती हुए अब तक डेढ़ महीना हो चुका था। सलोनी को अब उसके मेसेज का इंतज़ार रहने लगा था। जिस दिन उसकी राज से बात नहीं हो पाती थी तो उसे लगता जैसे कुछ अधूरापन सा है। राज उसकी ज़िन्दगी की आदत बनता जा रहा था। आज रात फिर सलोनी राज से चैटिंग कर रही थी, इधर-उधर की बात होने के बाद राज ने सलोनी से कहा ... "यार हम कब तक यूंहीं सिर्फ फेसबुक पर बाते करते रहेंगे, यार मैं तुमसे मिलना चाहता हूँ, प्लीज कल मिलने का प्रोग्राम बनाओ ना "।

सलोनी खुद भी उससे मिलना चाहती थी और एक तरह से उसने उसके दिल की ही बात कह दी थी लेकिन पता नहीं क्यों वो उससे मिलने से डर रही थी, शायद अंजान होने का डर था वो। सलोनी ने यही बात राज से कह दी," अरे यार इसीलिये तो कह रहा हूँ की हमें मिलना चाहिये, जब हम मिलेंगे तभी तो एक दूसरे को जानेंगे "।

राज ने उसे समझाते हुए मिलने की जिद्द की," अच्छा ठीक है बोलो कहाँ मिलना है, लेकिन मैं ज्यादा देर नहीं रुकुंगी वहाँ " सलोनी ने बड़ी मुश्किल से उसे हाँ की," ठीक है तुम जितनी देर रुकना चाहो रुक जाना " राज ने अपनी खुशी छिपाते हुए उसे कहा, और फिर वो सलोनी को उस जगह के बारे मे बताने लगा जहाँ उसे आना था।

अगले दिन शाम को 6 बजे, शहर के कोने मे एक सुनसान जगह पर एक पार्क, जहाँ पर सिर्फ प्रेमी जोड़े ही जाना पसंद करते थे, शायद एकांत के कारण, राज ने सलोनी को वहीँ पर बुलाया था, थोड़ी देर बाद ही सलोनी वहाँ पहुँच गई, राज उसे पार्क के बाहर गेट के पास अपनी कार से पीठ लगा के खड़ा हुआ नज़र आ गया, पहली बार उसे सामने देख कर वो उसे बस देखती ही रह गई, वो अपनी फोटोज़ से ज्यादा स्मार्ट और हैंडसम था।

सलोनी को अपनी तरफ देखता हुआ देखकर उसने उसे अपने पास आने का इशारा करा, उसके इशारे को समझकर वो उसके पास आ गई और मुस्कुरा कर बोली " हाँ अब बोलो मुझे यहाँ किसलिये बुलाया है "

"अरे यार क्या सारी बात यहीं सड़क पर खड़ी-2 करोगी, आओ कार मे बैठ कर बात करते हैं "

और फिर राज ने उसे कार मे बैठने का इशारा करके कार का पिछला गेट खोल दिया, उसकी बात सुनकर सलोनी मुस्कुराते हुए कार मे बैठने के लिये बढ़ी, जैसे ही उसने कार मे बैठने के लिये अपना पैर अंदर रखा तो उसे वहाँ पर पहले से ही एक आदमी बैठा हुआ नज़र आया। शक्ल से वो आदमी कहीँ से भी शरीफ नज़र नहीं आ रहा था। सलोनी के बढ़ते कदम ठिठक गये, वो पलट कर राज से पूँछने ही जा रही थी की ये कौन है कि तभी उस आदमी ने उसका हाँथ पकड़ कर अंदर खींच लिया और बाहर से राज ने उसे अंदरधक्का दे दिया। ये सब कुछ इतनी तेजी से हुआ की वो संभल भी नहीं पाई, और फिर अंदर बैठे आदमी ने उसका मुँह कसकर दबा लिया ताकि वो चीख ना पाये और उसके हाँथों को राज ने पकड़ लिया। अब वो ना तो हिल सकती थी और ना ही चिल्ला सकती थी। और तभी कार से दूर खड़ा एक आदमी कार मे आ के ड्राइविंग सीट पर बैठ गया और कार स्टार्ट करके तेज़ी से आगे बढ़ा दी।और पीछे बैठा आदमी जिसने सलोनी का मुँह दबा रखा था वो हँसते हुए राज से बोला....."वाह असलम भाई वाह.....मज़ा आ गया..आज तो तुमने तगड़े माल पर हाँथ साफ़ करा है... शबनम बानो इसकी मोटी कीमत देगी "

उसकी बात सुनक राज मुँह ऊपर उठा कर ठहाके लगा के हँसा, उसे देख कर ऐसा लग रहा था जैसे कोई भेड़िया अपने पँजे मे शिकार को दबोच के हँस रहा हो। और वो कार तेज़ी से शहर के बदनाम इलाके जिस्म की मंडी की तरफ दौड़ी जा रही थी।

ये कोई कहानी नहीं बल्कि सच्चाई है छत्तीसगढ़ की सलोनी। जो मुम्बई से छुड़ाई गई है। ये सलोनी की कहानी उन लड़कियो को सबक देती है जो सोशल मीडिया से अनजान लोगो से दोस्ती कर लेती है और अपनी जिंदगी गवां लेती है ।

शेयर जरूर करे ताकि कोई और सलोनी ऐसी दलदल में ना फंस जाए।
इस सबके जिम्मेदार आप लोगो में से ही है। जो पोस्ट पढ़ के कमेंट कर रहे है लेकिन पोस्ट को शेयर नही कर सकते। शेयर करेंगे तो ज्यादा लोगो तक पोस्ट जायेगा ज्यादा लड़कियों को पता चलेगा और वो सावधान होंगी


Copied from Social Media Sites :)

Motivational Story - ज़िंदगी मुट्ठी में रेत की तरह होती है।



कल मैं दुकान से जल्दी घर चला आया। आम तौर पर रात में 10 बजे के बाद आता हूं, कल 8 बजे ही चला आया।
सोचा था घर जाकर थोड़ी देर पत्नी से बातें करूंगा, फिर कहूंगा कि कहीं बाहर खाना खाने चलते हैं। बहुत साल पहले, , हम ऐसा करते थे।
घर आया तो पत्नी टीवी देख रही थी। मुझे लगा कि जब तक वो ये वाला सीरियल देख रही है, मैं कम्यूटर पर कुछ मेल चेक कर लूं। मैं मेल चेक करने लगा, कुछ देर बाद पत्नी चाय लेकर आई, तो मैं चाय पीता हुआ दुकान के काम करने लगा।
अब मन में था कि पत्नी के साथ बैठ कर बातें करूंगा, फिर खाना खाने बाहर जाऊंगा, पर कब 8 से 11 बज गए, पता ही नहीं चला।
पत्नी ने वहीं टेबल पर खाना लगा दिया, मैं चुपचाप खाना खाने लगा। खाना खाते हुए मैंने कहा कि खा कर हम लोग नीचे टहलने चलेंगे, गप करेंगे। पत्नी खुश हो गई।
हम खाना खाते रहे, इस बीच मेरी पसंद का सीरियल आने लगा और मैं खाते-खाते सीरियल में डूब गया। सीरियल देखते हुए सोफा पर ही मैं सो गया था।
जब नींद खुली तब आधी रात हो चुकी थी।
बहुत अफसोस हुआ। मन में सोच कर घर आया था कि जल्दी आने का फायदा उठाते हुए आज कुछ समय पत्नी के साथ बिताऊंगा। पर यहां तो शाम क्या आधी रात भी निकल गई।
ऐसा ही होता है, ज़िंदगी में। हम सोचते कुछ हैं, होता कुछ है। हम सोचते हैं कि एक दिन हम जी लेंगे, पर हम कभी नहीं जीते। हम सोचते हैं कि एक दिन ये कर लेंगे, पर नहीं कर पाते।
आधी रात को सोफे से उठा, हाथ मुंह धो कर बिस्तर पर आया तो पत्नी सारा दिन के काम से थकी हुई सो गई थी। मैं चुपचाप बेडरूम में कुर्सी पर बैठ कर कुछ सोच रहा था।
पच्चीस साल पहले इस लड़की से मैं पहली बार मिला था। पीले रंग के शूट में मुझे मिली थी। फिर मैने इससे शादी की थी। मैंने वादा किया था कि सुख में, दुख में ज़िंदगी के हर मोड़ पर मैं तुम्हारे साथ रहूंगा।
पर ये कैसा साथ? मैं सुबह जागता हूं अपने काम में व्यस्त हो जाता हूं। वो सुबह जागती है मेरे लिए चाय बनाती है। चाय पीकर मैं कम्यूटर पर संसार से जुड़ जाता हूं, वो नाश्ते की तैयारी करती है। फिर हम दोनों दुकान के काम में लग जाते हैं, मैं दुकान के लिए तैयार होता हूं, वो साथ में मेरे लंच का इंतज़ाम करती है। फिर हम दोनों भविष्य के काम में लग जाते हैं।
मैं एकबार दुकान चला गया, तो इसी बात में अपनी शान समझता हूं कि मेरे बिना मेरा दुकान का काम नहीं चलता, वो अपना काम करके डिनर की तैयारी करती है।
देर रात मैं घर आता हूं और खाना खाते हुए ही निढाल हो जाता हूं। एक पूरा दिन खर्च हो जाता है, जीने की तैयारी में।
वो पंजाबी शूट वाली लड़की मुझ से कभी शिकायत नहीं करती। क्यों नहीं करती मैं नहीं जानता। पर मुझे खुद से शिकायत है। आदमी जिससे सबसे ज्यादा प्यार करता है, सबसे कम उसी की परवाह करता है। क्यों?
कई दफा लगता है कि हम खुद के लिए अब काम नहीं करते। हम किसी अज्ञात भय से लड़ने के लिए काम करते हैं। हम जीने के पीछे ज़िंदगी बर्बाद करते हैं।
कल से मैं सोच रहा हूं, वो कौन सा दिन होगा जब हम जीना शुरू करेंगे। क्या हम गाड़ी, टीवी, फोन, कम्यूटर, कपड़े खरीदने के लिए जी रहे हैं?
मैं तो सोच ही रहा हूं, आप भी सोचिए
कि ज़िंदगी बहुत छोटी होती है। उसे यूं जाया मत कीजिए। अपने प्यार को पहचानिए। उसके साथ समय बिताइए। जो अपने माँ बाप भाई बहन सागे संबंधी सब को छोड़ आप से रिश्ता जोड़ आपके सुख-दुख में शामिल होने का वादा किया उसके सुख-दुख को पूछिए तो सही।
एक दिन अफसोस करने से बेहतर है, सच को आज ही समझ लेना कि ज़िंदगी मुट्ठी में रेत की तरह होती है। कब मुट्ठी से वो निकल जाएगी, पता भी नहीं चलेगा।

Copied from Social Media Sites :)

Thursday, 27 July 2017

Funny Jokes- THE SPEED TRAP


THE SPEED TRAP
There was a middle aged guy who bought a Mercedes convertible 2000.
He took off down the road, flooring it up to 80 mph and enjoying the wind blowing through what little hair he had left on his head.
"This is great", he thought and floored it some more. 
He looked in his rear view mirror and there was a State Patrol behind him, blue lights flashing and siren blasting.
"I can get away from him with no problem" thought the man and he floored it some more and flew down the road at over 100 mph.
Then he thought, "what am I doing? I'm too old for this kind of thing" and pulled over to the side of the road and waited for the State Patrol to catch up with him.
The State Patrol officer pulled in behind the Mercedes and the officer walked up to the man.
"Sir", he said, looking at his watch. "My shift ends in 30 minutes and today is Friday the 13th". "If you can give me a reason why you were speeding that I've never heard before, I'll let you go".
The man looked back at the State Patrol and said, "last week my wife ran off with a State Patrol officer, and I thought you were bringing her back!"
The State Patrol said, "Have a nice day!"

Copied from Social Media Sites :)

Hindi jOkes - आज तुम फिर दारू पी के आये हो

सोमवार राति:
पत्नी: आज तुम दारू पी के आये हो... क्यूं...?
पति: अरे आज ऑफीस में क्लाइंट्स के साथ मीटिंग थी तो पीनी पड़ी...!

.
मंगलवार राति:
पत्नी: आज तुम फिर दारू पी के आये हो... क्यूं...?
पति: आज मेरे एक फ्रेंड की एंगेज्मेंट थी तो उसने पार्टी दी इसलिये...!

.
बुधवार राति:
पत्नी : आज भी तुम पी के आये...?
पति : अरे आज एक फ्रेंड का ब्रेकप हो गया... वो बहुत उदास था तो उसका मूड फ्रेश करने के लिये...!

.
वीरवार राति:
पत्नी : आज फिर से... अब किसका ब्रेकप हो गया...?
पति : ब्रेकप नहीं... आज ऑफीस में वर्क लोड था... बहुत टेन्षन थी... इसलिये...!

.
शुक्रवार राति:
पत्नी : आज क्यूं...?
पति : अरे जिस फ्रेंड की एंगेज्मेंट थी ना मंगलवार को, आज उसकी शादी थी... तो खुशी के मौके पे तो... समझ गयी ना...!

.
शनिवार राति:
पत्नी : ह्म्म्म... अब...?
पति : आज पुराने स्कूल फ्रेंड्स मिल गये थे तो वो डिस्को ले गये और ज़बरदस्ती पिला दी... मैने बहुत मना भी किया पर माने नहीं...!

.
रविवार राति:
पत्नी (गुस्से से): अब आज क्या हो गया जो फिर से पी के आये...?

पति: साला आदमी एक दिन भी अपनी मर्जी से नहीं पी सकता है क्या..

Copied from Social Media Sites :)

Hindi jokes - हिंदुस्तानी-पाकिस्तानी


एक कीड़ा बीयर के एक मग में गिर जाये तो . . . . .

.
अंग्रेज़ : मग दूर फेंक कर वहां से चला जाता है।

.
अमेरिकन : कीड़ा बाहर फेंक कर बीयर पी जाता है।

.
चीनी : कीड़ा खाकर फिर बीयर पी लेता है।

.
हिंदुस्तानी : कीड़े को चीनी को बेचता है और बीयर अमेरिकन को और फिर अपने लिए दूसरी बीयर खरीदता है।

.
पाकिस्तानी : उसके बीयर में कीडा डालने के लिए हिन्दुस्तानी को ज़िम्मेदार ठहराता है। उस मुद्दे को काश्मीर से जोड़ता है। चीनी से सैनिक मदद मांगता है और अमेरिकन से दूसरी बीयर के लिए उधार मांगता है।

Copied from Social Media Sites :)

kill that son-of-a-bitch


अमीर आदमी अपने प्यारे डॉगी के साथ बगीचे में मॉर्निंग वाक कर रहा था।
अचानक झाड़ियों के पीछे से एक नकाबपोश निकला और ताबड़तोड़ 4-5 गोलियां कुत्ते को मार दी 
और अमीर आदमी को कुछ नहीं किया।
आदमी ने नकाबपोश से पूछा: "ये क्या किया भाई!!!"

नकाबपोश बोला: "your wife gave me one lac and said 'Go kill that son-of-a-bitch"

अमीर आदमी ने नकाबपोश को बाहों में भर लिया और उसे धन्यवाद देते हुए बोला: "भाई! मैं यह तो नहीं जानता की तुम्हारी अंग्रेजी टीचर कौन थी
.
.
.
मगर मैं उनका हमेशा अहसानमंद रहूंगा"। ;)

Copied from Social Media Sites :)

Wednesday, 26 July 2017

इस धरती पर प्यार की निशानी कौन सी है??

शिक्षक- तो बच्चों ,बताओ इस धरती पर प्यार की निशानी कौन सी है??

एक विद्यार्थी- सर राम-सेतु हैं..

शिक्षक- अबे ओ RSS वाले संघी, क्या पगला गया है क्या ?
ताजमहल कि जगह राम-सेतू बोल रहा है।

विद्यार्थी- : माफ करना सर... ,पर आप जैसो पर ये मानसिकता थोपी गयी है, ...मैं नही मानता। 
जिस ताजमहल को बनाने के लिये सारी प्रजा को लगान कर के नाम पर लूटा गया हो, 
२०००० गरीब मजदूरो के हाथ ये कहकर काट दिये गये हो कि ऐसी इमारत फिर दुबारा नहीं बननी चाहिए,..
मुमताज के मरते ही ४ दिनो के भीतर शाहजहाँ ने अपनी साली मुमताज की बहन से दूसरी शादी कर ली, 
अरे जिसके हरम मे पहले से ५०० वैश्याए पहले से उसकी अय्यासी के लिए मौजूद है वो क्या प्यार जतायेगा..

अरे प्यार तो भगवान श्री राम का माता जानकी के प्रति था जिसकी शक्ति, जिसके विश्वास में इतनी ताकत थी कि पत्थर भी पानी पर तैरनै लगा, इंसान तो क्या बानर, भालू तक जिसकी मदद करके खुद को धन्य समझने लगे और सेतु बना दिया उफनते समुद्र पर जिसके सहारे श्री राम लंका पहुँचे और उस महाबलशाली रावण का वध किया ।
सर मेरे लिये तो रामसेतू ही सच्चे प्रेम की निशानी है..! बाकी आप जो माने..

जय श्री राम जरुर लिखे अगर पोस्ट पसंद आए तो

Copied from Social Media Sites :)

Hindi Story - रिश्तों के रंग

रिश्तों के रंग
------------------
राधिका अपने पति के तबादले के बाद पहली बार दिल्ली आयी थी। पांच महीने की गर्भवती और पांच साल के एक बच्चे की माँ राधिका के लिए बिना किसी कामवाली की मदद के घर को संभालना मुश्किल हो रहा था।
उसने अपने पड़ोसियों से बात की तो एक ने अपनी कामवाली कंचन को उसके घर भेज दिया।
कंचन ने राधिका से सारा काम समझ लिया और काम में लग गयी।
कंचन को देख राधिका के बेटे हर्ष ने पूछा- माँ ये कौन है?
राधिका ने कहा- ये आंटी मम्मा की मदद करने आई है घर के काम में।
अगले दिन जब कंचन राधिका के घर पहुँची तो हर्ष ने उसे देखकर कहा- मम्मा कामवाली आ गयी।
राधिका ने हर्ष को समझाया- ऐसा नही कहते बेटे। वो तुमसे बड़ी है। बड़ो को इज्जत देते है।
कंचन ने कहा- भाभी, बबुआ ठीक तो कह रहे है।
राधिका ने उसे चुप रहने का इशारा कर हर्ष से कहा- हर्ष बेटे, कंचन बुआ को सॉरी बोलो।
हर्ष सॉरी बुआ बोलकर खेलने में मगन हो गया।
इस घटना ने कंचन के दिल में राधिका के प्रति सम्मान का भाव जगा दिया। वो हर वक्त राधिका के हर काम, हर मदद के लिए मौजूद रहती थी।
एक दिन दोपहर में कुछ काम करते हुए राधिका अचानक बेहोश हो गयी। नन्हा हर्ष परेशान हो गया। उसे कुछ समझ नही आ रहा था।
हर्ष भागकर गया और बगल वाले घर की घंटी बजाई। दोपहर की नींद खराब होने से उस घर की मालकिन गुस्से में बाहर निकली। हर्ष की बात सुनकर उसने कहा- तो मैं क्या करूँ? जाओ गली के कोने से जाकर कंचन को बुलाओ।
कंचन हर्ष की बात सुन उसे गोद में लिए दौड़ती हुई राधिका के पास पहुँची और उसे जल्दी से अस्पताल ले गई।
उस दिन से कंचन मानों उनके परिवार का ही हिस्सा बन गयी।
सही वक्त पर राधिका ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया।
इस खुशी में विनीत ने घर में छोटा सा कार्यक्रम रखा और पास के शहर में रहने वाली अपनी बहन को भी न्योता दिया लेकिन उसने ये कहक़र आने से मना कर दिया कि भैया नेग में ज्यादा से ज्यादा क्या दे पाएंगे एक मामूली सी साड़ी। उसके लिए इतना खर्च करके जाना फिजूल है।
तब कंचन ने खुशी-खुशी बुआ द्वारा की जाने वाली रस्मों को पूरा किया।
कुछ ही वक्त के बाद विनीत को तरक्की मिली और उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर हो गयी और वो अपने खुद के घर में आ गए। कंचन हर जगह उनके साथ बनी रही।
वक्त पंख लगकर उड़ता गया।
आज विनीत और राधिका की बेटी रावि की शादी थी।
सारे नाते-रिश्तेदार आये हुए थे जिनमें विनीत की बहन भी थी।
विनीत की बहन खुशी से चहकते हुए बोली- भैया इकलौती भतीजी है तगड़ा नेग लूंगी मैं तो हर रस्म में।
तभी राधिका ने कंचन को आवाज़ दी और कहा- रावि की शादी की रस्म भी उसकी वही बुआ करेगी जिसने जन्म के वक्त अपना रिश्ता निभाया।
कंचन ने कहा- नहीं, नहीं भाभी, हम छोटे लोगों की आपसे क्या बराबरी।
विनीत आगे आया और कहा- कंचन, राधिका ठीक कह रही है। छोटे तो वो लोग होते है जो रिश्तों को मोल-भाव की नज़र से देखते है।
अब कंचन ना नही कह सकी। उसकी आँखों में खुशी के आंसू आ गए थे।
तभी रावि बोल उठी- बुआ आंसू विदाई के लिए रखो। अभी मुस्कुराते हुए आओ वर्ना फ़ोटो खराब हो जाएगी।
ये सुनकर सब तनाव को भूल हंस पड़े और रस्में शुरू हो गयी।
विनीत की बहन चुपचाप अपने घर के लिए रवाना हो गयी।
रिश्तों के खूबसूरत रंग ने आज विनीत और राधिका के घर-आंगन को अलग ही रंग में रंग दिया था, जिसकी चमक अब कभी फीकी नही पड़ने वाली थी।

Copied from Social Media Sites :)

झमाझम बारिश हो रही है!

झमाझम बारिश हो रही है! वो बालकनी मे बैठा है! एक हाथ में पूरी कप भारी चाय और दूसरे में एक आधी जली हुई गोदंग गरम सिगरेट! ये वो सिगरेट है जो ३ दिन में चौथी बार जलायी जा रही है!

सामने की बालकनी में हलचल हो रही है! शायद उसको भी पता चल चुका है के लड़का आगया है! पीला सूट और और उसपे लाल काला कढ़ाई किया हुआ दुपट्टा जो उसने कमर में बाँध रखा है एक काग़ज़ की नाव लेके छत पे आ चुकी है! अपनी नाव वो धीरे से तैरा रही है और इधर लड़के की नाव डूबती जा रही है! लड़के ने झट से सिगरेट बुझा के दीवार के बग़ल फेंक दी है!

लड़की एक टक लड़के को देख रही है! लड़का लड़की को टकटकी लगाते हुए निहार रहा है! पानी तेज़ हो रहा है! लड़की पे पानी पड़ रहा है और भीग लड़का रहा है! मम्मी बुला रही हैं, लड़की आवाज़ को अनसुना कर के ताड़ती जा रही है! लड़का लड़की को इशारा कर रहा है.. लड़की समझ नही पा रही है! लड़का हाथ दिखा के इशारा कर रहा है.. लड़की मुसकियायी जा रही है! (हवा में उड़ती हुई एक चप्पल लड़की की पीठ पे लगती है और मम्मी की आवाज़ आती है.. "बहरी हो गयी है रे का?) मम्मी के आते ही लड़के ने नज़र फेर ली है!

लड़की मुसकिया रही है लड़का मुसकिया रहा है! बारिश हंस रही है! पड़ोसी ठहाके लगा रहे हैं! मौसम ख़ुशनुमा हो रहा है!

सच! बारिश में इश्क़ की पकौड़ी, चाय की आँच पे अहिस्ता आहिस्ता पकती है! और आहिस्ता पका इश्क़ हमेशा लज़ीज़ ही होता है!

Copied from Social Media Sites :)

Monday, 10 July 2017

Funny Story - सोशल मीडिया का कमाल- रामलाल की डेथ हो गयी।

सोशल मीडिया का कमाल-
रामलाल की डेथ हो गयी।
बेटे ने सभी को whatsapp पर मैसेज डाल दिया कि-
" पिता जी आज GST के लिये गये थे । उनका देहांत हो गया है।"
एकाएक भीड़ जुटने लगी। एक नेता ने अपने दल के राज्य प्रमुख को msg fwd कर दिया।उसके आदेश पर हजार कार्यकर्ताओ ने घर घेर लिया।
भाषण नारे शुरू -
नेता ने माइक पर हुन्कार भरी "पहले नोट बंदी ने जाने ली और अब सरकार की GST ने जाने लेना शुरू कर दिया है। हमारे रामलाल भाई की शहादत बेकार नही जायेगी। सरकार से मुआवजा लेकर रहेगे।
पत्रकार, पुलिस और DM तक को घर वालो से मिलने नही दिया गया। रामपाल का अंत मे भारी सुरक्षा मे अंतिम संस्कार कर दिया गया।
अगले दिन दिल्ली से बड़े नेता ने कहा कि GST पर पहली मौत पर हंगामा कर डालो।
उन की ओर से मुख्यमंत्री जी ने फोटो
पर फूल माला चढाई और राज्य सरकार की तरफ से पचास लाख का चेक दिया गया तथा बेटे मंगल को नौकरी की घोषणा कर दी गयी।
दस दिन तक हंगामे- बंद- जलूस ही चलते रहे। मंगल को नियुक्ति लेटर मिल गया कि फौरन DM के आफिस मे लिपिक पद पर ज्वाइन करे। उसने ज्वाइन कर लिया।
दो दिन बाद DM दौरे से लौटे तो संवेदना प्रकट करने को मंगल को अपने कक्ष मे बुलाया। बातो बातो मे पूछा कि स्वर्गीय रामपाल GST के लिये कहा जा रहे थे???
मंगल का जवाब सुन कर DM साहब सर पकड़ बैठ गये। आप भी सुनिये-
मंगल- " सर वह खेत को जा रहे थे। दर असल whatsapp पर मैने मैसेज को शार्ट कट मे GST लिख दिया था यानि
*G-घर S-से T- टट्टी को*
पिताजी निकले थे।
वह फिसल गये तो मर गये।
😬😬😬
DM ने CM को बताया और कहा कि मुआवजा और नौकरी वापस ली जाये।
बेचारे DM को उल्टे डाट पड़ी कि मुँह बंद रखो। अखवार पढते हो कि नही। हाई कमान राजधानी मे धरने पर है। सभी विपक्षी दल शाम को महामहिम से GST से शुरू हुई मौतो को रोकने के लिये GST वापसी की मांग लेकर मिलने वाले है। GST का यह नया फुल फार्म अपने पास रखो। मंगल को धमका दो कि अब किसी से कहा तो पूरा परिवार जेल जायेगा।
*देश के वर्तमान हालात पर कसकर व्यंग*
🤣😁🤣😁🤣😁🤣😁🤣😁
Copied from Social Media Sites :)

Real Fact - बर्फ के फायदे, नुकसान |

बर्फ के फायदे, नुकसान |

1. कड़वी दवाई खाने से पहले मुंह में बर्फ का टुकड़ा रख लें, दवाई कड़वी ही नहीं लगेगी।

2. यदि आपने बहुत ज्यादा खा लिया है और खाना पच नहीं रहा, तो साहब थोड़ा-सा बर्फ का टुकड़ा खा ले. खाना शीघ्र पच जाएगा।

3. यदि आपके पास मेकअप का भी समय नही है या आपकी त्वचा ढीली पड़ती जा रही है तो एक बर्फ का छोटा-सा टुकड़ा लेकर उसे किसी कपड़े में (हो सके तो मखमल का) लपेट चेहरे पर लगाइए। इससे आपके चेहरे की त्वचा टाईट होगी और यह टुकड़ा आपकी त्वचा में ऐसा निखार ला देगा जो और कही नही मिलेगा।

4. बर्फ का टुकड़ा गले के बाहर धीरे-धीरे मलने से गले की खराश ठीक हो जाती है।

5. जल जाने के तुरंत बाद बर्फ का टुकड़ा जले हुए स्थान पर लगाने से छाले और जलन शांत होती है। और निशान भी गहरा नही पड़ेगा।

6. इंजेक्शन लगने पर या पैर में मोच आने पर बर्फ मलने से दर्द, सूजन व खुजली कम होती है।

7. अंदरुनी यानी गुम चोट लगने पर बर्फ लगाने से खून नहीं जमता व दर्द भी कम होता है।

8. नाक से खून आने पर बर्फ को कपड़े में लेकर नाक के ऊपर चारों और रखें, थोड़ी देर में खून निकलना बंद हो जाएगा।

9. धीरे-धीरे बर्फ का टुकड़ा चूसने से उल्टी बंद हो जाती है।

10. यदि आपको शरीर में कहीं पर भी चोट लग गई है और खून निकल रहा है तो उस जगह बर्फ मसलने से खून बहना बंद हो जाता है।

11. कांटा चुभने पर बर्फ लगाकर उस हिस्से को सुन्न कर ले, काँटा या फाँस आसानी से निकल जाएगा और दर्द भी नही होगा।

12. प्लास्टिक में बर्फ का टुकड़ा लपेटकर सिर पर रखने से सिरदर्द में राहत मिलती है।
13. पैरों की एड़ियों में बहुत ज्यादा तीखा दर्द हो तो बर्फ की क्यूब मलने से आराम मिलेगा।

14. आँखो के काले घेरे दूर करने के लिए खीरे के रस और गुलाब जल को मिलाकर बर्फ जमा लिजिए फिर उस टुकड़े से काले घेरों पर मालिश करे, बहुत जल्द आपकी समस्या दूर होगी। और यदि ज्यादा देर मोबाइल या कंप्यूटर चलाने के बाद आपकी आँखे दर्द कर रही है तो बर्फ के टुकड़े को अपनी आँखो पर रखिए, जल्द ही राहत मिलेगी।

15. यदि आइब्रो बनवाते समय दर्द होता है तो एक बर्फ का टुकड़ा आइब्रो के चारों और घिस लिजिए, इससे यह हिस्सा थोड़ी देर के लिए सुन्न हो जाएगा और आपको दर्द भी नही होगा। यही तरीका शरीर के किसी और हिस्से पर भी लागू कर सकते है।

Copied from Social Media Sites :)

Funny Story - Psychological plus physical treatment


जानवरों के डॉक्टर के पास एक महीला आई जिनके साथ एक विदेशी कुत्ता था।

कहने लगी....
"मेरे कुत्ते के साथ अजीबो गरीब समस्या हो गई है।
मेरा कुत्ता बड़ा हठी हो गया है.....
इसे अपने पास बुलाती हूँ तो ये दूर भाग जाता है। कृपया कुछ करें..

डॉक्टर ने कुत्ते को ग़ौर से देखा। पन्द्रह मिनट examin करने के बाद मैं ने कहा..
ये कुत्ता एक रात के लिए मेरे पास छोड़ दें। मैं इसका निरीक्षण कर के इलाज करूँ गा।

उसने बेदिली से हामी भर ली।
सब चले गए.....
डॉक्टर ने अपने सहायक को आवाज़ दी। और कहा कि इसे भैंसों के साथ बांध दो और हर आधे घंटे पर इसे केवल पानी देना और इसको चमड़े के भिगोये हुए जूते से पटक के मारना।

डॉक्टर का सहायक भी जट् आदमी था। रात भर कुत्ते को भिगोये गए जूते का ट्रीटमेंट देता रहा।

दूसरे दिन लेडी आ धमकी
डॉक्टर का सहायक कुत्ते को ले आया_____
ज्यों ही कुत्ता कमरे मे आया..छलांग लगा के madam की गोद मे आ बैठा, लगा दुम हिलाने, मुंह चाटने_______!!!!

Madam कहने लगीँ: सर आपने इसके साथ क्या किया कि अचानक इसका यह हाल है_________???

डॉक्टर ने कहा: बड़े से एयर कंडीशनर कमरे, रोज़ अति स्वादिष्ट भोजन खा खाके ये अपने को मालिक समझ बैठा था और अपने मालिक की पहचान भूल बैठा था____ बस इसका यही वहम उतारने के लिए थोड़ा Psychological plus physical treatment की ज़रूरत थी_____ वह दे दी,----- now he is O.K.

Copied from Social Media Sites :)

Bhojpuri Jokes - फिल्मे बनेगी भोजपुरी मे


ये फिल्मे बनेगी भोजपुरी मे :

'' थ्री इडियट्स ''
'' तीन ठो पगलैट ''

'' टायटेनिक ''
'' नौका देहलस धोखा ''

'' एनाकोंडा ''
'' आदमी खाए वाला संपवा ''

'' मिशन इम्पासिबल ''
'' ई न हो पाई ''

'' मिशन इम्पासिबल -2 ''
'' हम पहले ही कहली ई न हो पाई ''

'' मिशन इम्पासिबल -3 ''
'' अबे केतना बेर बताई कि ई न हो पाई ''

और सबसे जबरजस्त वाला

'' गजनी ''
'' टकला का बदला ''

😆😆😆😆😆😆😆

अकेले -अकेले ना खिखिया दुसरा के FORWARD करा।

Copied from Social Media Sites :)

HIndi Jokes - बाप आखिर बाप होता है l

क बार एक बाप अपने बेटे से मिलने शहर जाता है l

वहां उसके बेटे के साथ एक खूबसूरत लड़की भी रहती है l

तीनों डिनर की टेबल 🍮🍷 पर बैठ जाते हैं l

पापा :- बेटा तुम्हारे साथ ये लड़की कौन है ?

लड़का :- पापा, ये लड़की मेरी रूम पार्टनर है, और मेरे साथ ही रहती है l

लड़का :- मुझे पता है कि आप क्या सोच रहे होंगे………

लेकिन हम दोनों के बीच कोई ऐसा रिलेशनशिप नही है l हम दोनों के कमरें अलग हैं, और हम लोग अलग-अलग ही सोतें हैं l केवल हम लोग बहुत अच्छे दोस्त हैं l

पापा :- अच्छा बेटा …!!

दूसरे दिन उसके पापा वापस चले जाते हैं l

एक सप्ताह बाद

लड़की :- सुनो, पिछले संडे तुम्हारे पापा ने जिस प्लेट 🍮 मे डिनर किया था, वो प्लेट गायब है l मुझे तो शक है कि प्लेट तुम्हारे पापा ने ही चोरी की की होगी……!!

लड़का :- शटअप…!!

ये तुम क्या कह रही हो ?

लड़की :- तुम एक बार अपने पापा से पूछ तो लो, पूछने मे क्या हर्ज है

लड़का :- ओ के……!!

लड़का अपने पापा को ई-मेल 📟 लिखकर भेजता है l

डियर पापा,

मै ये नहीं कह रहा हूं, कि आपने प्लेट 🍮 चोरी की

मै ये भी नहीं कह रहा हूं कि आपने प्लेट 🍮 चोरी नही की……

अगर आप गलती से प्लेट 🍮 ले गये हों तो प्लीज आप उसे

वापस कर देना, क्योंकि वो उस लड़की की लकी प्लेट है

-: आपका बेटा :-

उसके पापा उसे एक घंटे बाद जवाब भेजते हैं l

डियर बेटा,

मै ये नहीं कह रहा हूं कि तेरी रूम पार्टनर तेरे साथ सोती है……

मै ये भी नहीं कह रहा हूं कि वो तेरे साथ नहीं सोती है……

अगर इस पूरे हफ्ते मे वो लड़की एक बार भी अपने कमरे मे

अपने बेड पर सो जाती तो उसके तकिये के नीचे ही प्लेट 🍮

मिल जाती, जो मैने छुपाई थी l

-: तेरा बाप :-

बाप आखिर बाप होता है l
😅😍😀😛😳😆😎😀
😀😎😆😳😛😀😍😃😅

Copied from Social Media Sites :)

Hindi Jokes - शादी मे फोटोग्राफर बनने का मजा😄😜😆

शादी मे फोटोग्राफर बनने का मजा😄😜😆

लड़कीया - मेरी लो ना

मेरी अकेली की लो

ये मेरी फ्रेंड है, हम दोनों
की साथ मे लो

ये मेरी छोटी बहन की भी लो

खड़े-खड़े लेना

मेरी आगे से लो

तुमने तो मेरी ली ही नही

पहले मेरी लो फिर उसकी लेना

दुल्हन की बार-बार लेना

अब हमारे मुह बोले भाई की
भी लो

भाई कहाँ है?

वो जो मैसेज पढ रहा है

भैयाजी स्माईल

हाहाहाहाहाहाहाहाहाहाहाहा......

हँसो मत ओर अब आगे 
फारवर्ड करो जल्दी

लैटेस्ट है फैंक दे मार्केट में....

😂😂😂😂😂😂😂😂

Copied from Social Media Sites :)

Subscribe

loading...

Ad