Tuesday, 27 December 2016

Happy New Year 2017



इससे पहले की इस साल का अस्त हो, और कैलेंडर नष्ट हो;
आप ख़ुशी में मस्त हो, मोबाईल का नेटवर्क व्यस्त हो;
दुआ है कि नया साल आपके लिये ज़बरदस्त हो।
"हैप्पी नई ईयर.!"
{2017}
🍋🍒🍋🍒🍋🍒🍋🍒🍋🍒🍋 अगर पप्पू पास हो सकता है;
मुन्नी बदनाम हो सकती है;
शीला जवान हो सकती है;
7 खून माफ़ हो सकते हैं;
आनार कली डिस्को जा सकती है;
तो फिर मैं 19 दिन पहले मुबारकबाद नहीं दे सकता क्या?
"हैप्पी नई ईयर इन एडवांस.!"
{2017}
🌺🍒🌺🍒🌺🍒🌺🍒🌺🍒🌺 दुआओं की सौगात लिए;
दिल की गहराइयों से;
चाँद की रौशनी से;
फूलों के काग़ज़ पर;
आपके लिए सिर्फ तीन लफ्ज़;
"हैप्पी नई ईयर इन एडवांस.!"
{2017}
🌹🍒🌹🍒🌹🍒🌹🍒🌹🍒🌹यारो 2016 खत्म होने में थोड़ा टाइम बाकि है,
कोई गलती, गुस्ताखी, खट्टा हो गयी हो तो;
. . . . . . माफ़ी मांग लेना.. मैं अच्छे मूड में हूँ!
"हैप्पी नई ईयर इन एडवांस.!"
{2017}
🍒🍇🍒🍇🍒🍇🍒🍇🍒🍇🍒 शेर कभी छुपकर शिकार नहीं करते,
बुज़दिल कभी खुलकर वार नहीं करते,
और हम वो है जो “हैप्पी न्यू इयर” के लिए,
जनवरी का इंतज़ार नहीं करते.!
"हैप्पी नई ईयर इन एडवांस.!"
{2017}
🍋🍒🍋🍒🍋🍒🍋🍒🍋🍒🍋 लमहा-लमहा वक़्त गुजर जाएगा,
एक दिन बाद नया साल आएगा,
आज ही आपको ‘हैप्पी न्यू इयर’ की विश कर दू,
वरना बाज़ी कोई और मार जायेगा,
हैप्पी न्यू इयर 2017
"हैप्पी नई ईयर इन एडवांस.!"
{2017}
🍊🍒🍊🍒🍊🍒🍊🍒🍊🍒🍊 हैप्पी न्यू इयर 2017,
क्योंकि कविराज कबीर जी ने कहा है,
कल करे सो आज कर, आज करे सो अब,
नेटवर्क बिझी हो जायेगा तो विश करेगा कब?
"हैप्पी नई ईयर इन एडवांस.!"
{2017}

Subscribe

loading...

Ad