Tuesday, 27 December 2016

- Hindi poem - पर उग जाती हैं बेटियाँ



Plz Isko pura jarur padhna
👇👇👇👇👇👇👇
🌿➖बोये जाते हैं बेटे..
🌿➖पर उग जाती हैं
बेटियाँ..

🌿➖खाद पानी बेटों को..
🌿➖पर लहराती हैं बेटियां.

🌿➖स्कूल जाते हैं बेटे..
🌿➖पर पढ़ जाती हैं
बेटियां..

🌿➖मेहनत करते हैं बेटे..
🌿➖पर अव्वल आती हैं
बेटियां..

🌿➖रुलाते हैं जब खूब बेटे.
🌿➖तब हंसाती हैं बेटियां.

🌿➖नाम करें न करें बेटे..
🌿➖पर नाम कमाती हैं
बेटियां..

🌿➖जब दर्द देते हैं बेटे...
🌿➖तब मरहम लगाती
हैं बेटियां..

🌿➖छोड़ जाते हैं जब बेटे..
🌿➖तो काम आती हैं
बेटियां..

🌿➖आशा रहती है बेटों से.
🌿➖पर पूर्ण करती हैं
बेटियां..

🌿➖हजारों फरमाइश से
भरे हैं बेटे....
🌿➖पर समय की नज़ाकत
को समझती बेटियां..
🌿➖बेटी को चांद जैसा
मत बनाओ कि हर
कोई घूर घूर कर देखे..

📍लेकिन📍
-----------------------
🌿➖बेटी को सूरज जैसा
बनाओ ताकि घूरने से
पहले सब की नजर झुक
जाये..🌞🌞

🏮Happy••
🏮Daughters••
🏮Week••

✔==Send it to Your
➖Sister•
➖Friends•
➖Daughter•
➖Wife•
-&
➖ Mother•
🚥दोस्तो इस खूबसूरत मैसेज
को अपने सभी मित्रो से
शेयर जरुर किजीये..
for all beautiful daughters

Subscribe

loading...

Ad