जिंदगी मुझे पूछने है तुझसे कुछ खास सवाल
मौत इतनी शांत है और तुझमे क्यू इतने बवाल
मौत इतनी शांत है और तुझमे क्यू इतने बवाल
इश्क़ क्यों करना सिखाया है मुझे तूने जवाब दे
जिंदगी मैंने कोई जादू किया या है कोई कमाल
जिंदगी मैंने कोई जादू किया या है कोई कमाल
जिंदगी में क्यों नहीं तू महजब की दीवारें गिराती
आँख उठाकर देखे हमे फिर किसमे है मजाल
आँख उठाकर देखे हमे फिर किसमे है मजाल
जिंदगी गरीबों के आसूँ तू क्यों नहीं पोछती बता
क्यों सब तुझसे ख़फ़ा क्यों करे जीने का मलाल
क्यों सब तुझसे ख़फ़ा क्यों करे जीने का मलाल
झूठ का आवरण सब क्यों यहाँ ओढे फिरते घुमे
क्यों करती तू फिरे यहाँ पर सत्य को ही हलाल
क्यों करती तू फिरे यहाँ पर सत्य को ही हलाल
क्यों कोई भगत संग नहीँ बिस्मिलाह नजर आये
शर्मिंदा क्यू राष्ट्र धर्म पर हो भारत माता के लाल
शर्मिंदा क्यू राष्ट्र धर्म पर हो भारत माता के लाल
जीवन पथ को क्यों नहीं अलौकिक करती तू
सत्य के पथ पे लेकर के चले क्यों हम मशाल
सत्य के पथ पे लेकर के चले क्यों हम मशाल
चन्द टुकड़े किसलिए हावी यहाँ मानवता पर है
कर्तव्य पथ पर जगमगाना मुझे क्या तेरा ख्याल
कर्तव्य पथ पर जगमगाना मुझे क्या तेरा ख्याल
चले सौ आंधिया भी बुझाने मुझे मासूम दिए को
स्वार्थ की घटा मिटा के क्या रखेगी मुझे संभाल
स्वार्थ की घटा मिटा के क्या रखेगी मुझे संभाल
सरलता का ओढ़ बाना सत्य की राह चलूँगा मैं
काँटों से मेरी जिंदगी तू मुझे देगी क्या निकाल
काँटों से मेरी जिंदगी तू मुझे देगी क्या निकाल
मेरी प्यारी कलम तुझसे भी करूँ एक सवाल
बिकेगी नहीं चाहे दिखाये कोई लाखों का माल
बिकेगी नहीं चाहे दिखाये कोई लाखों का माल
बन्द कर के चले हम संग तुम्हारे दुकाँ अपनी ही
खत्म हुई कविता शब्दों से हम भी हुए कंगाल
खत्म हुई कविता शब्दों से हम भी हुए कंगाल
अशोक सपडा की कलम से दिल्ली से