Friday, 1 July 2016

joke - helicopter crash _ whatsapp Jokes

टू सीटर हेलीकाप्टर पंजाब के एक गाँव में एक्सीडेंट के बाद गिर गया गाँव के सारे नशेड़ी, पूरे मनोयोग सै राहत कार्य में लग गए। और मलवे से सभी शवों को निकालने में सब बढ़ चढ़ कर हाथ बँटा रहे थे और मात्र 2 घंटे में 600 शव निकाल लिए गए अंत में 2 घंटे बाद उच्च अधिकारी घटना स्थल पर आये तो उनको साला समझ में नहीं आ रहा था कि.. ऐसा कौन सा हेलीकाप्टर था जिसमें 600 लोग सवार थे बाद में पता चला कि हेलीकाप्टर कब्रिस्तान में गिरा था। और नशैड़ियों ने पुरा कब्रिस्तान खोद दिया था
'उड़ता पंजाब'



Subscribe

loading...

Ad