(एक माँ कश्मीर मे पिटने वाले फौजी बेटे से)
.
.
फोन किया माँ ने बेटे को...
.
तूने नाक कटाई है,
तेरी बहना से सब कहते
बुजदिल तेरा भाई है...!!
.
.
ऐसी भी क्या मजबुरी थी...??
.
ऐसी क्या लाचारी थी,
.
कुछ कुत्तो की टोली कैसे तुम शेरो पर भारी थी...??
.
वीर शिवा के वंशज थे तुम...
चाट क्यू ऐसे धूल गए,
.
हाथो मे हथियार तो थे...
क्यू उन्हें चलाना भूल गये...??
.
गीदड़ बेटा पैदा कर के...
मैने कोख लजाई है,
.
तेरी बहना से सब कहते
बुजदिल तेरा भाई है...!!
.
.
(लाचार फौजी अपनी माँ से)
.
इतना भी कमजोर नही था...
माँ मेरी मजबूरी थी,
.
उपर से फरमान यही था...
चुप्पी बहुत जरूरी थी...!!
.
सरकारे ही पिटवाती है...
हमको इन गद्दारो से,
.
गोली का आदेश नही है...
दिल्ली के दरबारो से...!!
.
गिन-गिनकर मैं बदले लूँगा...
कसम ये मैंने खाई है,
.
तू गुड़िया से कह देना...
ना बुजदिल तेरा भाई है...!!
.
.
फोन किया माँ ने बेटे को...
.
तूने नाक कटाई है,
तेरी बहना से सब कहते
बुजदिल तेरा भाई है...!!
.
.
ऐसी भी क्या मजबुरी थी...??
.
ऐसी क्या लाचारी थी,
.
कुछ कुत्तो की टोली कैसे तुम शेरो पर भारी थी...??
.
वीर शिवा के वंशज थे तुम...
चाट क्यू ऐसे धूल गए,
.
हाथो मे हथियार तो थे...
क्यू उन्हें चलाना भूल गये...??
.
गीदड़ बेटा पैदा कर के...
मैने कोख लजाई है,
.
तेरी बहना से सब कहते
बुजदिल तेरा भाई है...!!
.
.
(लाचार फौजी अपनी माँ से)
.
इतना भी कमजोर नही था...
माँ मेरी मजबूरी थी,
.
उपर से फरमान यही था...
चुप्पी बहुत जरूरी थी...!!
.
सरकारे ही पिटवाती है...
हमको इन गद्दारो से,
.
गोली का आदेश नही है...
दिल्ली के दरबारो से...!!
.
गिन-गिनकर मैं बदले लूँगा...
कसम ये मैंने खाई है,
.
तू गुड़िया से कह देना...
ना बुजदिल तेरा भाई है...!!