Tuesday, 16 May 2017

शक़, सदा सोने की शुद्धता पर किया जाता है

*कोशिश कर रहा हु की कोई*
*मुझसे न रूठे !*
*जिन्दगी में अपनों का*
*साथ न छूटे !*
*रिश्ते कोई भी हो उसे*
*ऐसे निभाउ!*
*कि उस रिश्ते की डोर ज़िन्दगी भर न छूटे*.

*जय श्री कृष्णा*🙏🏻🙏🏻

*🎋शुभ संध्या*🎋

#############################

💐 *इंसान नीचे बैठा दौलत गिनता है। कल इतनी थी, आज इतनी बढ गयी । ऊपर वाला सांसे गिनता है । कल इतनी थीं, आज कम हो गयीं। अतः हमे चाहिये की सांसो की कीमत समझे और हर एक सांस मालिक के नाम का सिमरन कर मनुष्य जन्म सफल करे* *💐

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

*🥀 जय श्री राधे कृष्ण 🥀*

*भगवान ने स्वयं कहा है-*
"तेरे हर रूप में मैं हूं, 
तुझमें भी मैं ही हूं।
*पाप भी मैं, पुण्य भी मैं*
*कर्म भी मैं, फल भी मैं*
*मुश्किल भी मैं,हल भी मैं*
तेरे जीवन का आरंभ और अंत 
*मैं ही हूं।"*
"मेरी सबसे सुन्दर रचना है मनुष्य,
और उससे भी सुन्दर रचना है
*इमानदार मनुष्य।"*
मैं तुम्हारे साथ कल भी था, 
आज भी हूं और कल भी रहूंगा।"
*मैं तुम्हारा मित्र हूं,* 
जब भी मुझे सच्चे मन से बुलाओगे,
*मैं तुम्हारे पास ही तुम्हें मिलुंगा।"*

##############################

*आगे बढ़ने वाला व्यक्ति कभी* 
*किसीको बाधा नहीं पहुंचाता* 
*और*
*दूसरों को बाधा पहुंचाने वाला* 
*व्यक्ति कभी आगे नहीं बढ़ता।*
🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿

*"कोई अगर आपके अच्छे कार्य पर सन्देह करता है ...*
*तो करने देना, क्योकि...*
*शक़, सदा सोने की शुद्धता पर किया जाता है...*
*कोयले की कालिख पर नही...!"*

Subscribe

loading...

Ad