आज टेलीविजन पे फिर से.............
बाग़बान फिल्म देख के इमोशनल हो गया. सोचा पिता जी के पैर दबा दूँ!
जैसे ही पैर दबाने के लिए पैर पकड़ा , वैसे ही मधुर ध्वनि सुनाई पङी...
"नालायक,
कुछ भी कर ले,
तेरी शादी मेरी मर्जी से ही होगी..."
बताओ, कोई बात हुई
😉😉😉😉😂😂😂
एक औरत का पति खो गया और अपनी सहेली के साथ FIR कराने गई...!
.
पति के हुलिये में लिखा...! बहुत सुंदर... निली आँखें... छह फ़िट लम्बा... जीन्स टी-शर्ट पहने...!
.
उसकी सहेली ने टोका...! तेरा पति तो ठिगना, गँजा और भैंगा है, तू ये क्या लिखवा रही है...?
.
औरत ने कहा...! गया सो गया... आयेगा तो ढंग का...!
😂😂😂😂😂😂😆😆😆
: हँसो और हँसाओ - लड़का - कहां हो?
.
.
लड़की - अभी तो मैं अपने पापा की बी.एम. डब्ल्यू. कार से मार्केट जा रही हूँ, फिर शापिंग माल,और फिर कपड़े और ज्वेलरी खरीदूंगी फिर मिलेंगे।
तुम कहां हो?????
.
.
लड़का -- तू जिस Tempo में बैठी है ना उसी में पीछे लटका हूँ,,,,, किराया मत देना मैंने दे दिया है।
😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂
"अध्यापक - बताओ भारत में सबसे ज्यादा बारिश कहाँ गिरती है?
बड़ी देर सोचने के बाद छात्र ने जवाब दिया
"जमीन पर"".
"
🙄🙄🙄🙄🙄🙄
लड़का और लड़की पिकनिक पे गए .......वहां लड़के
को चोट लग गयी और खून
बहने लगा ..वो लड़की की तरफ देखने
लगा ...😘😣😣
.
बेचारा फिल्मो में बहुत बार देख
चुका था इसलिये सोचने लगा के
अभी वो अपना दुपट्टा फाड़ कर
बांधेगी ,....😘😊😊
.^^
लड़की लड़के की नज़रों का मतलब समझते हुए बोली.....😕
.
.
.
.
.
.
.
"बेटा, सोचना भी नही , 6000/-
का सूट है😂😜😝😝😂😂
: टीचर : 1869 में क्या हुआ ?
सुरेश :- गांधीजी का जन्म!
टीचर :- बिलकुल सही. बैठो निचे ..
टीचर :- पप्पू तु बोल.. 1872 में क्या हुआ...?
पप्पू :- गांधीजी ३ साल के हो गए... मैं भी बैठू क्या?
लड़की: मैं तुम्हारे प्यार में लुट गई, बर्बाद हो गई, बदनाम हो गई।
लड़का: तो पगली मे कोन सा तेरे प्यार मे कलेक्टर बन गया ।
😝😝😝 पकौड़ी बेच रहा हूँ ... !!