Tuesday, 13 June 2017

motivational story - शिक्षाप्रद कहानियां भेजने का ठेका केवल मेरा नहीं है।

एक गांव में 2 दोस्त रहा करते थे !

एक बापु और दूसरा पटेल .... 
पटेल बहुत मेहनती था लेकिन बापु पूरा दिन शराब पीता...

पटेल जब भी बापु के यहां जाता बापु शराब पीकर टुन रहता..

पटेल काम की तलाश में शहर चला गया.....

कुछ अरसे के बाद वो एक नई साईकिल लेके बापु के यहां पहुंचा...

बापु उस समय भी शराब पी रहा था...

पटेल ने बापु को बहुत समझाया कि शराब पीना छोड़ और मेरे साथ शहर चल...

बापु राजी नहीं होता था...

पटेल फिर शहर चला गया...

5 साल बाद पटेल नया स्कूटर लेकर गांव आया... और सीधा बापु के यहां पहुंचा...

बापु अब भी शराब पी रहा था...

पटेल ने उसे फिर समझाया...

बापु नहीं माना ...
पटेल फिर से शहर चला गया...

10 साल बाद पटेल फिर गांव आया इस बार वो नई ऑडी कार में आया.... और सीधा बापु के घर गया....

बापु घर पर नहीं था....

पटेल ने गांव वालो से पूछा.... लोगो ने बताया बापु गांव से बाहर एक खेत पर मिलेगे ....

पटेल खेत पर पहुंचा.... और देखा बापु अब भी शराब पी रहा है.....

तभी उसकी नजर वहां खड़े हैलीकोप्टर पर पड़ी...

उसने बापु से पूछा ये किसका है....

बापु :- यार शराब पीते पीते घर पर बहुत सारी खाली बोतल जमा हो गई थी .......

उन्ही को बेच कर ये हैलीकोप्टर
और
पार्किग के लिये ये खेत खरीद लिया...!!

पटेल आज तक कोमा में है.....😂😝😜
.
.
.
.
.
.
.
.

शिक्षाप्रद कहानियां भेजने का ठेका केवल मेरा नहीं है।
कभी तुम भी भेजा करो।।
😜😜😜😜😜

Subscribe

loading...

Ad