Tuesday, 27 June 2017

हम क्या चाहते ? आजादी ?

देश मे आज दिल्ली का एक कालेज हो या कश्मीर में एक नारा जो शोर से देखने और सुनने को मिल रहा है कि हम क्या चाहते ? आजादी ? 
तो में भी कहना चाहती हु की हम भी चाहते है आजादी ? मगर हमे किससे ? उन लोगो से जो देश मे रहकर पाकिस्तान की बोली बोलते है ? उनसे चाहिए आजादी ? जो थलसेना अध्यक्ष को गुंडा कहते है ऐसे लोगो से ऐसी पार्टी के लोगो से ? चाहिए आजादी ? जो गौमाता को बीच चौराहे पर काट कर खाये ? ऐसे लोगो और ऐसी पार्टी से चाहिए ? आजादी ? जो देश के टुकड़े कर अलग राष्ट्र बनाने की मांग करने वाली पार्टी और उनके नेताओ से चाहिए ? आजादी ? जो देश मे रह कर पाकिस्तान में जाकर प्रधानमंत्री को हटाने के लिये पाकिस्तानी नेताओ से सहयोग की मांग करता है ऐसे नेताओं और उस पार्टी से चाहिए ? आजादी ? और उन लोगो से भी जिन्होंने वोटो के खातिर देश मे ऐसी स्थिति को निर्मित किया है उन से भी चाहिए हमे आजादी ? जो हिंदुस्तान में रहते और पाकिस्तान के झण्डे फेराते है उनसे चाहिए आजादी ? जो भारत माता को डायन कहते है उनसे चाहिये ? आजादी ? जो गंगा को को चुड़ैलें कहते है उनसे चाहिए ? आजादी ? जो भगवान राम के जन्म को नकारते है उनसे चाहिए ? आजादी ? और जो आजाद भारत मे हमे मानसिक रूप से गुलाम रखना चाहते है चाहिए ? आजादी ? जो देश के अवैध रुपये विदेशो में काला धन रखते है चाहिये ? उनसे आजादी ? जो इस देश मे दो प्रधान दो विधान रखना चाहते है चाहिए ? उनसे आजादी ? जो सेना पर प्रश्नचिन्ह लगते है चाहिए ? उनसे आजादी ? क्या हमें मिलेगी इस जन्म में ऐसी आजादी ? ????
Copied from Social Media Sites :)

Subscribe

loading...

Ad