Friday, 12 May 2017

Beautiful line for Mom

एक 16 साल के लड़के ने
अपनी मम्मी से कहा की "
मम्मी मुझे मेरे 18 सालवे के
जन्मदिन पर क्या गिफ्ट
दोगी ?
तो उस लड़के की मम्मी ने
उस से कहा की जब
तेरा 18
सालवा आएगा तो अलमारी के
ऊपर देख लेना उसमे
तेरा गिफ्ट
रहेगा अभी बता दूंगी तो
गिफ्ट
का मज़ा नहीं आएगा। .
कुछ दिन बाद
वो लड़का बीमार
हो गया उसके
मम्मी पापा उसको अस्पताल
लेकर गए

जाँच के बाद डॉक्टर ने
लड़के के माता पिता से
कहा की इसके दिल मै छेद
है ये अब २ महीने से
जयादा नही जी पायेगा

2 साल भर बाद लड़का ठीक
होकर घर गया।
तो उसे पता चला की उसकी
माँ नही रही।
उसे ये पता चलते ही उसने 
अलमारी खोली और उसने देखा की 
अलमारी में एक गिफ्ट
पड़ा था। उसने जल्दी से
वो गिफ्ट खोला
उस गिफ्ट में एक
चिठ्ठी थी उस चिट्टी में
लिखा था की

​" मेरे जिगर के टुकड़े अगर तू ये चिठ्ठी पढ़ रहा है तो तू बिलकुल ठीक होगा तुजे याद है जब तू बीमार हुआ था तब हम तुजे अस्पताल लेकर गए थे डॉक्टर ने कहा की तेरे दिल में छेद है तो उस दिन मै बहुत रोई और फैसला किया की मेरा दिल तुजे दूंगी याद है एक दिन तूने कहा था की मम्मी मुझे 18 साल वे जन्मदिन पर क्या दोगी तो बेटा मै तुजे अपना दिल दे रही हु उसको हमेशा संभाल कर रखना। …… हैप्पी बर्थडे बेटा '​

यार : एक माँ इसलिए मर
गयी क्यों की उसका बेटा जी 
सके। ....

*दुनिया में माँ से बड़ा दिल
किसी का नही!*

*माँ के दिल जैसा दुनिया मेँ
कोई दिल नहीँ।*

​अगर ये कहानी आप को अच्छी लगी तो जरुर शेयर करे। आज एक मेसेज माँ के नाम...​

🌺🌺🌺Beautiful line for Mom...🌺🌺🌺

🌸🌺अजीज़ भी वो है,🌺🌸

🌺🌸नसीब भी वो है,🌸🌺

🌸दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है,🌸

🌺उनकी दुआ से चलती है जिंदगी क्योंकि ख़ुदा भी वो है, तकदीर भी वो है ।...

Subscribe

loading...

Ad