Friday, 12 May 2017

Collection of Hindi jOkes

‬: संता: तुझे अपना लैपटॉप बड़ा करवाना है?

बंता: हाँ यार!

संता: तो फिर इसमें विन्डोज़ हटवा कर दरवाज़ा इंस्टाल करवा ले!
😜😝😛😜
[
सेल्समेन : सर कॉकरोच के लिए पाउडर लेंगे क्या?
😉
Pappu : "नहीं हम कॉकरोच को इतना लाड प्यार नहीं करते ! आज पाउडर लगा देंगे तो कल साला fogg मांगेगा ।
😜😝
सेल्समेन बेहोश !!!!
😆😆😆😆
[
एक एक्सिडेंट हुआ..😱
.
बहुत भीड़ जमा हो गयी.. । 😰😰
पप्पू को देखने का मौका नही मिल रहा था!
.
उसने बहुत कोशिश की पर कुछ भी नही देख पाया.. 😏😏
.
पप्पू दिमाग़ लगा कर बोला : हट जाओ सब
ये मेरा बाप है... 😁😁
.
भीड़ पीछे हटी......
तो देखा कुत्ता मरा पड़ा था.!
😂😂😂😂😂
[
लड़का और लड़की पिकनिक पे गए ..
वहां लड़के को चोट लग गयी, और खून बहने लगा .
वो लड़की की तरफ देखने लगा .. 
बेचारा फिल्मो में बहुत बार देख चूका था इसलिये
सोचने लगा के अभी वो अपना दुपट्टा फाड़ कर बांधेगी,
लड़की लड़के की नज़रों का मतलब समझते हुवे बोली .
.
.
.
बेटा, सोचना भी नही, 4500/- का सूट है. 
😀 😉 😉 😍 😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜
[
😷😷😷😷😷
वो अकेला ही सबसे लोहा .........ले रहा था..

क्युकी वो

उस एरिया का एकलौता कबाडी था😂😛😜
[
‬: कक्षा में शिक्षक ने पूछा : *" गांव और शहर में क्या अन्तर है ... ??? "* एक बालक नें बहुत सुन्दर उत्तर दिया : *" इतना ही अन्तर है कि गांव में कुत्ते आवारा घूमते हैं और गौ माता पाली जाती है ...* और *शहर में कुत्ता पाला जाता है और गौ माता आवारा घुमती हैं ... "* ... ... ... *" मेरे गांव का अनपढ़ आदमी गाय चराने जाय* और *शहर का पढ़ा लिखा आदमी कुत्ता टहलाने जाय !* "जीवन का कड़वा सच "* ... ... ... *" अनाथ आश्रम में बच्चे मिलतें हैं , गरीबो के "* ... और ... *" वृद्धाश्रम में बुजुर्ग मिलतें हैं , अमीरों के "* ... !!! वक्त के साथ सब बदल जाता है , पुराने ज़माने में जिसे ... ... *" 👍 ठेंगा कहते थे , उसे आज 👍 Like कहते है !!! "*
[
आजकल के लड़के जो साईकिल की चैन भले ही न चढ़ा पाएँ.😔😔
.
.
.
.
पर साला मोबाइल पर पैटर्न लोक ऐसे लगायेंगे 
जैसे काले धन का सारा राज़ उसी में छिपा हो

Subscribe

loading...

Ad