Thursday, 11 May 2017

Hindi Jokes - एक प्रदेश के C.M और विपक्ष के नेता साथ साथ दौरे पर निकले

एक बार एक प्रदेश के C.M और विपक्ष के नेता साथ साथ दौरे पर निकले।
पहले एक जेल पड़ी, उसका मुआयना किया और जेलर से पूछा कितनी ग्रांड चाहिए?
जेलर- कुछ विशेष नहीं सब ठीक चल रहा है।
C.M- फिर भी।
जेलर - आप देना ही चाहते है तो 5 lakh रुपया दे दीजिए...
P.A ने नोट किया।
आगे बढ़े तो एक स्कूल पड़ा वहाँ जा कर प्रिन्सिपल से भी वही बात पूछी।
प्रिन्सिपल लगे रोने और कहा कि सर ना तो स्टाफ़ है, विद्यालय भवन जर्जर है, ना फ़र्निचर और ना लैब में समान है।
C.M ने डाँटा रो मत बताओ कितनी ग्रांड चाहिए ?
प्रिन्सिपल - कम से कम 50 lakh
P.A ने नोट किया दोनो राजधानी वापस आ गये।
अगले दिन C.M ने जेल को 50 lakh और स्कूल को 5 lakh जारी कर दिया इस पर विपक्ष के नेता ने नाराज़ होते हुए कहा की आपने तो उलटा कर दिया।
तब C.M ने कहा कि अगर तुम्हारे पास इतनी ही अक़्ल होती तो तुम आज मेरी कुर्सी पर होते।
विपक्ष के नेता - मतलब ?
C.M - अरे यार स्कूल ना हमको जाना है ना तुमको जाना है, जेल हमको भी जाना है जेल तुमको भी जाना है।

Subscribe

loading...

Ad