Wednesday, 10 May 2017

Hindi jokes - गुरु जी बेहोश हैं।

सच्ची घटना पर आधारित 😂😂😂😂

पहला वेल्ला - कल फ्री है तो बाहुबली 2 देखने चलें ?

दूसरा वेल्ला - साले हम काम ही कब करते हैं जो बिज़ी रहेंगे लेकिन फिर भी नहीं जाऊंगा ।

पहला वेल्ला - क्यों ?

दूसरा वेल्ला - जितने पैसे खर्च कर के बाहुबली देखने जाएंगे उतने में एक राॅयल स्टैग का अधिया पी कर खुद बाहुबली क्यों नहीं बन जाएंगे ।

पहला वेल्ला - ये आईडिया तो सही है मगर नहीं जाएंगे तो पता कैसे लगेगा कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा ।

दूसरा वेल्ला - तुम साले बाहुबली के वकील हो क्या जो पता लगने पर कटप्पा को बाहुबली के खून के जुर्म में सज़ा ए मौत दिलवा दोगे ? ससुरा देश इसीलिए तरक्की नहीं करता यहां लोगों को दूसरों के फट्टे में टांग अड़ाने की बड़ी चूल मची रहती है । लाखों केस अदालत में पैंडिंग पड़े हैं एक कटप्पा का केस भी पैंडिंग रह जाएगा तो कौन सा तेरे घर चुल्हा नही जलेगा ।

पहला वेल्ला - भाई तू तो इमोश्नल हो गया । कटप्पा को साईड कर चल बाहुबली बनते हैं

😂😂😂😂😂😂
गुरु जी :- "पप्पू बताओ, अस्पताल 
में जो  का निशान होता है,
उसका क्या मतलब है?" 😒😒

पप्पू :- "जो खड़ा है, वह डॉक्टर और 
जो आड़ा है, वो मरीज़।" 🤓🤓

😳😖😬😁😤
गुरु जी बेहोश हैं।

Subscribe

loading...

Ad