Sunday, 14 May 2017

Hindi jokes - नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली








😀😀
परीक्षा के पेपर में आया था कि रिक्तस्थान भरो 

नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली ...., ...,चली।

पप्पू ने भरा- नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली धीरे-धीरे चली।

मास्टर साहब बोले- तू पगला गया है क्या ?
नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को जाती है।

पप्पू - देखो मास्टर साहब पहली बात यह है कि हम हिन्दू है, तो बिल्ली को हज पर क्यों भेजेँ?
भेजना ही होगा तो हरिद्वार भेजेँगे, काशी मथुरा भेजेंगे....
और वो तो आप के सम्मान के लिए
इतना चला दिया बिल्ली को...
वरना नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली तो क्या उसका बाप भी न हिल पाये
😳😳😳😳😜😝😜

Subscribe

loading...

Ad