Thursday, 11 May 2017

Hindi jokes - प्रेमी जोड़े भी बहुत मज़ाकिया होने लगे हैं

आजकल के प्रेमी जोड़े भी बहुत मज़ाकिया होने लगे हैं......!!!!!!

जोधपुर के बाग़ में एक प्रेमी प्रेमिका का जोड़ा बेंच पे बैठा था।

.........

प्रेमिका बोली - तुम बहुत स्मार्ट और कूल हो.....!!!!!!!!!

..............

प्रेमी बोला - मुझे भी तुम बहुत सुंदर और हॉट लगती हो ............!!!!!!!

.........

वहीं पार्क मे दूसरे बेंच पर एक देसी ताऊ बैठा था ......!!!!!

उनकी बातें सुनके एक ताऊ परेशान हो रहा था......और उस से रहा नही गया ....!!!

............

तभी पीछे से उस ताऊ की आवाज आई : अरे बेटा सुनो मेरी एक पते की बात ....!!!!

प्रेमी जोड़ा फटाक से पीछे मुड़ा और बोला की कहिए क्या कहना है ताऊ ....?

........

ताऊ बोला - "मैं तो कहता हूँ, तुम दोनों शादी कर लो, तुम्हारे बच्चे गुनगुने पैदा होंगे।" 😆😆😆😆😆😆😆

Subscribe

loading...

Ad