Sunday, 14 May 2017

Hindi Jokes - बीवियां …

बीवियां …
आती हैं "हीर" की तरह,
लगती हैं "खीर" की तरह,
फिर चुभती हैं "तीर" की तरह,
और ....
आखिर में …हालत कर देती हैं
फ़कीर" की तरह !!
दुनिया मै तीन हि ऐसे लोग है जिन्हे औरते ध्यान से
सुनती है और ईमानदारी से उन का कहना भी मानती
है.. ब्यूटीशियन, दर्जी और तीसरा फोटोग्राफर बाकी तो वो
किसी के बाप की भी नही सुनती....

Today's Special

पति: "आज सब्ज़ी में नमक थोड़ा ज़्यादा लग रहा है!"
पत्नी: "नमक ठीक है... सब्ज़ी कम पड़ गई, बोला था ज़्यादा लाया करो"

Point: Wife is always right!

पति: "आलू के परांठो में आलू तो नजर नहीं आ रहे हैं" 
 पत्नी: "चुपचाप खा लो!! कश्मीरी पुलाव में क्या कश्मीर नजर आता है???"

Point: Bola tha na, wife is always right!!

पति: "३ दिन से लगातार लौकी खा रहा हूँ, अब १ महीना नहीं खाऊंगा!!!!"
पत्नी: "यही बात तंबाखू के लिए क्यूँ नहीं बोलते????"
पति: "कल भी लौकी ही बनाना"

Point: Accept it, wife is always right!

पति दूध पीकर : छीः ये कैसा दूध है ?

बीवी : वो केसर ख़त्म हो गया था जी 
तो मैंने आपकी जेब से 
'बिमल पान मसाला' डाल दिया क्योंकि
इसके दाने -दाने मे है केसर का दम है

Subscribe

loading...

Ad