Thursday, 11 May 2017

Hindi jokes - मैं तो जज हूँ , जज तो दरोगा से बड़ा होवे है ,

एक लडके का Facebook स्टेटस था.....
""अगर तुम मेरी ना हुई तो किसी और की भी नही होने दूंगा""
..
हमने भी पूछ लिया ....
"" भाई अगर तेरी हो गयी तो क्या सबकी होने देगा ""😂😅😂
ब्लॉक कर दिया भाई ने। अब बताओ ऐसा क्या गलत पूछ लिया हमने ।।।


---------------------

एक ताऊ 10 साल बाद एक मुकदमा जीत गए ,
जज -बधाई हो बावा ,
आप केस जीत गए ,
ताऊ – शाबाश , भगवान तेरी इतनी तरक्की करे कि तू
दरोगा बन जाय ,
जज – रे ताऊ , मैं तो जज हूँ ,
जज तो दरोगा से बड़ा होवे है ,
ताऊ – ना मेरी नजर में तो दरोगा बड़ा है ,
जज – कैसे ?
ताऊ – तूने केस खत्म करने में 10 साल लगा दिए ,
और वो दरोगा शुरू में ही कह रहा था ,
बावा 5000 दो , मामला अभी रफा दफा कर दूँगा ,,
जज बेहोश,,


----------------------------------------------


पति ने पत्नी को मेसेज भेजा-
'मेरी जिंदगी इतनी प्यारी, इतनी खूबसूरत बनाने के लिए
तुम्हारा शुक्रिया।
मैं आज जो भी हूं, सिर्फ तुम्हारी वजह से हूं। तुम मेरे जीवन
में एक फरिश्ता बनकर आई हो और तुमने ही मुझे जीने का
मकसद दिया है। लव यू …'
.
पत्नी ने रिप्लाई किया-
.
'मार लिया चौथा पैग??? आ जाओ घर कुछ नही कहूँगी। :
.
"पति – बाहर खड़ा हूँ , गेट खोल दे "

Subscribe

loading...

Ad