Thursday, 11 May 2017

Hindi jokes - एक मेन्टल हॉस्पीटल मे

एक मेन्टल हॉस्पीटल मे नये पहुँचे प्रोबेशनर डॉक्टर 👳ने अपने बाल नोचते एक मरीज़ 💂को देखा जो आँखों मे आँसू भरकर प्रेमा प्रेमा चीख़ रहा था ...

उसने साथ चल रही नर्स से उस मरीज़ के इस बर्ताव की वजह जाननी चाही ...

ये प्रेमा नाम की एक लडकी 👼से प्यार करता था पर इसकी उससे शादी नही हो सकी ....

अफ़सोस जताते डॉक्टर आगे बढ़ा ..उसने एक दूसरे मरीज़ 👲को देखा ,और भी ज़्यादा बदहवास,पूरी तरह से पागल ,अपने हाथों से अपने बालों मे धूल डाल रहा था और रोते चीख़ते ,यह भी प्रेमा,प्रेमा 👼चीख़ रहा था !

डॉक्टर नर्स की तरफ़ मुडा ...वही वजह ??

नर्स ने जवाब दिया नही सर ! इसकी शादी प्रेमा से हो गयी थी !!💁

Subscribe

loading...

Ad