सात फेरो के सात वचनो के बदले
पतियों को भी सात मांगे मिलनी चाहिए :
१. बार बार फ़ोन करके नहीं पूछेगी, कहा हो, कब आओगे
२. अपने मइके में ३ मिनट से ज़्यादा बात नहीं करेगी
३. ये कभी नहीं बोलेगी -
अपना पेट देखा है देखो कितना बाहर आ गया है
४. खिचड़ी, दलीया और कॉर्न फलैक्स के लिए फ़ोर्स नहीं करेगी
५. अपने परिवार वालो से फ़ोन पे बात करने की ज़िद कभी नहीं करेगी
६. ये बात कभी नहीं बोलेगी -
बहुत अच्छे अच्छे रिश्ते आएथे मेरे लिए,
ये तो मैं हूँ जो यहाँ निभा रही हूँ
७. हर तीन महीने में एक बार बच्चो समेत माईके ज़रूर जाएगी
और जब तक बुलाया न जाए वापिस नहीं आएगी।
और खाने का पूछने के बहाने वहां से बार बार फ़ोन भी नहीं करेगी।
…तो बोलो पति एकता ज़िंदाबाद…ज़िंदाबाद, ज़िंदाबाद।