Saturday, 13 May 2017

Hindi jokes - घोर कलयुग

क्या जमाना आ गया है ?.
लड़कियां कपड़ों के शो रूम में
जाती हैं
ड्रेस पसंद करती हैं
चेंजिंग रूम में जाकर पहनती हैं
वहीँ से सेल्फ़ी खींचकर
फेसबुक पर अपलोड करती हैं।
ड्रेस वापिस उतारती हैं।
.
"पसंद नहीं आई" कह कर
चलती बनती हैं।
.
.
.
और सारा दिन
उनकी उसी सेल्फ़ी पर कमेंट

रहे होते हैं
.
"वाओ डिअर नाइस ड्रेस"
.
और बदले में रिप्लाई होता है
.
"थैंक यू थैंक यू ये ड्रेस मेरी बुआ ने
लन्दन से
भेजीं है"
घोर कलयुग

Subscribe

loading...

Ad