अभी अभी एक खाब,
निगाहों में उभरा है,
अभी अभी जिंदगी,
पास आके मुस्कराई है ।
अभी अभी चांद निकला है,
बादलों की गोद से,
अभी अभी चांदनी,
मेरी नजरों में झिलमिलाई है ।
अभी अभी आए हो तुम,
मेरे नसीब में दोस्त बनकर,
अभी अभी कोई याद,
जख्म बनके उभर आई है ।
अभी अभी लिखा है मैंने,
एक गीत बस तुम्हारे लिए ,
अभी अभी कोई शबनम,
पलकों पे छलक आयी है ।
अभी अभी सीखा है,
जीना हमने,
अभी अभी मेरी कस्ती,
दरिया में डगमगाई है ।
अभी अभी बदला है,
सितारों ने रंग अपना,
अभी अभी वो मुझे,
फलक पर नजर आई है ।
निगाहों में उभरा है,
अभी अभी जिंदगी,
पास आके मुस्कराई है ।
अभी अभी चांद निकला है,
बादलों की गोद से,
अभी अभी चांदनी,
मेरी नजरों में झिलमिलाई है ।
अभी अभी आए हो तुम,
मेरे नसीब में दोस्त बनकर,
अभी अभी कोई याद,
जख्म बनके उभर आई है ।
अभी अभी लिखा है मैंने,
एक गीत बस तुम्हारे लिए ,
अभी अभी कोई शबनम,
पलकों पे छलक आयी है ।
अभी अभी सीखा है,
जीना हमने,
अभी अभी मेरी कस्ती,
दरिया में डगमगाई है ।
अभी अभी बदला है,
सितारों ने रंग अपना,
अभी अभी वो मुझे,
फलक पर नजर आई है ।