बहुत ग़जब का नज़ारा है इस अजीबसी दुनिया का,
लोग सबकुछ बटोरने में लगे हैं खाली हाथ जाने के लिये..
🌹
🌹
🌹
🌹
दुख के दस्तावेज़ हो या सुख की वसियत
ध्यान से देखोगे तो नीचे मिलेंगे
ख़ुद के ही दस्तखत
🌹
🌹
🌹
🌹
सफ़र में धूप तो होगी , जो चल सको तो चलो .......
सभी हैं भीड़ में तुम भी निकल सको तो चलो.....
किसी के वास्ते राहें कहाँ बदलती हैं ,
तुम अपने आपको खुद ही बदल सको तो चलो .......
सफ़र में धूप तो होगी , जो चल सको तो चलो l
यहाँ किसी को कोई रास्ता नहीं देता ,
मुझे गिरा के खुद ही संभल सको तो चलो......
सफ़र में धूप तो होगी जो चल सको तो चलो.....
सभी हैं भीड़ में तुम भी निकल सको तो चलो.....