Monday, 15 May 2017

छोटी सी खूबसूरत लाईन

*छोटी सी खूबसूरत लाईन* :
: :
जब से परीक्षा वाली जिंदगी 
पूरी हुई है, 
तब से जिंदगी की परीक्षा 
शुरु हो गई है..
आज मुझे एक नया अनुभव हुआ
अपने मोबाइल से 
अपना ही नंबर लगाकर देखा, 
आवाज आयी
*The Number You Have Call*
*Is Busy.....*
फिर ध्यान आया 
किसी ने क्या खुब कहा है..
औरो से मिलने मे दुनिया मस्त है पर,
खुद से मिलने की सारी लाइने 
व्यस्त है..
कोई नही देगा साथ तेरा यहॉं
हर कोई यहॉं खुद ही में मशगुल है
:
जिंदगी का बस एक ही ऊसुल है
यहॉं,
*तुझे गिरना भी खुद है*
*और संभलना भी खुद है*.

Subscribe

loading...

Ad