गब्बर: आज मेने बसंती को नहाते वक्त देखा.
वीरू: कुत्ते कमीने.. में तेरा खून पि जाऊंगा!
गब्बर: रिलेक्स बेवडे…में नहा रहा था.
बसंती जा रही थी..
जब देखो तब खून पि जाऊंगा.
😃
😄
😄
😄
😄
😀
IV.
1 औरत सड़क पर गोद में अपने बच्चे को लेकर रोये जा रही थी, 1 मारवाड़ी ने उसे रोक कर उसके रोने का कारण पूछा..
औरत बोली-बच्चा बीमार है और दवा के लिए पैसे नहीं हैं।
मारवाड़ी सेठ ने जेब से 1000 का नोट दिया और कहा कि जाओ जाकर दवा करवाओ और बच्चे के लिए फ्रूट और दूध भी ले लेना,बाकी जो बचे मुझे लाकर लौटा देना यहीं खडा हूँ मैं
थोड़ी देर बाद औरत आई और 800 रूपये लौटाती हुई बोली कि 100 डाक्टर ने लिए,80 के फ्रूट और 20 का दूध आया।।
मारवाड़ी सेठ खुश हुआ और सोचने लगा कि
'नेकी कभी बेकार नहीं जाती'
डाक्टर को फीस भी मिल गई, बच्चे को दवा, दूध और फ्रूट भी मिल गए
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
और मेरा नकली नोट भी चल गया.
😄
😃
😀
😀
😃
😄
V.
संता ने एक राह चलती अजनबी कुड़ी से कहा-
आपने पहचाना मुझे?
लड़की- आप कौन हो?
संता- मैं वही हूँ जिसे आपने कल भी नहीं पहचाना था।
😄
😃
😃
😃
😄
😄
😄
😄
😃
😃
पप्पू: कल मैं रात को बाथरूम में गया तो अंदर भूत था।
.
.
.
.
.
.
.
दोस्त: तो फिर क्या हुआ?
पप्पू: होना क्या था..!
मैं भूत से बोला तुम कर लो
हमारा तो वैसे ही निकल गया है.
😃
😃
😃
😃
😃
IX.
एक मासूम सी बीवी थी..
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
😄
😄
☝
☝
जोक् तो ऊपर ही था..
वहीं हंस लेते..
ईतने नीचे क्युं चले आये ?
😀
😃
😃
😃
😄
😄
वीरू: कुत्ते कमीने.. में तेरा खून पि जाऊंगा!
गब्बर: रिलेक्स बेवडे…में नहा रहा था.
बसंती जा रही थी..
जब देखो तब खून पि जाऊंगा.
IV.
1 औरत सड़क पर गोद में अपने बच्चे को लेकर रोये जा रही थी, 1 मारवाड़ी ने उसे रोक कर उसके रोने का कारण पूछा..
औरत बोली-बच्चा बीमार है और दवा के लिए पैसे नहीं हैं।
मारवाड़ी सेठ ने जेब से 1000 का नोट दिया और कहा कि जाओ जाकर दवा करवाओ और बच्चे के लिए फ्रूट और दूध भी ले लेना,बाकी जो बचे मुझे लाकर लौटा देना यहीं खडा हूँ मैं
थोड़ी देर बाद औरत आई और 800 रूपये लौटाती हुई बोली कि 100 डाक्टर ने लिए,80 के फ्रूट और 20 का दूध आया।।
मारवाड़ी सेठ खुश हुआ और सोचने लगा कि
'नेकी कभी बेकार नहीं जाती'
डाक्टर को फीस भी मिल गई, बच्चे को दवा, दूध और फ्रूट भी मिल गए
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
और मेरा नकली नोट भी चल गया.
V.
संता ने एक राह चलती अजनबी कुड़ी से कहा-
आपने पहचाना मुझे?
लड़की- आप कौन हो?
संता- मैं वही हूँ जिसे आपने कल भी नहीं पहचाना था।
पप्पू: कल मैं रात को बाथरूम में गया तो अंदर भूत था।
.
.
.
.
.
.
.
दोस्त: तो फिर क्या हुआ?
पप्पू: होना क्या था..!
मैं भूत से बोला तुम कर लो
हमारा तो वैसे ही निकल गया है.
IX.
एक मासूम सी बीवी थी..
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
जोक् तो ऊपर ही था..
वहीं हंस लेते..
ईतने नीचे क्युं चले आये ?