1.आजकल की गर्लफ्रेंड के नखरे तो देखो जरा
बॉयफ्रेंड: मैं तुझे कब कॉल करूं?
गर्लफ्रेंड: जब तुम चाहो तब.
बॉयफ्रेंड: कल मैंने 11 बजे सुबह कॉल किया था पर किसी ने उठाया नहीं.
गर्लफ्रेंड: हां तब तक मैं सो कर नहीं उठती.
बॉयफ्रेंड: ओके. तो मैं 2 बजे कॉल करूं.
गर्लफ्रेंड: अरे नहीं, तब तो लंच का टाइम होता है.
बॉयफ्रेंड: ओके तो पांच बजे करता हूं.
गर्लफ्रेंड: नहीं नहीं तब पापा के आने का टाइम होता है.
बॉयफ्रेंड: तो रात को कॉल करूं?
गर्लफ्रेंड: नहीं तब सारा परिवार साथ होता है.
बॉयफ्रेंड: तो फिर कब फोन करूं?
गर्लफ्रेंड: जब तुम चाहो
😆
😅
2.बॉयफ्रेंड to गर्लफ्रेंड :जान तुम कल
मेरे सपने में आयी थी यू लुकिंग वेरी क्यूट
गर्लफ्रेंड खुश हो कर,
Hmmm ? सच मुच .
बॉयफ्रेंड :हाँ बाबा सुच मुच
गर्लफ्रेंड :सपने में हम दोनों क्या कर रहे थे ?
बॉयफ्रेंड : मैं डेरी मिल्क खा रहा था
मैं अकेले ही खा रहा था और तुम
भूकी भिकारी के अंदाज़ में कह रही थी की
Plzz बेशक चॉकलेट ना देना लेकिन
रैपर तो दे देना चाटने के लिए
😆
😅