Saturday, 13 May 2017

Hindi Jokes - जो कुछ लिखूँ, सदियों तक कॉपी पेस्ट हो...!!

स्कूल मे मेरी होती थी अक्सर पिटाई
.
.
मैं 2G था, और मैडम थी WiFi
.
.
उस पर मेरा, सॉफ्टवेयर बडा पुराना था 
.
.
ट्यूब लाईट था मैं, जब CFL का जमाना था 
.
.
गणित में तो, मैं बचपन से ही फ़्लॉप था 
 .
.
भेजे का पासवर्ड, बड़े दिनों तक लॉक था 
 .
.
जब जब स्कूल जाने में, मैं लेट हुआ प्रिंसपल की डाँट से, सॉफ़्टवेयर अपडेट हुआ 
.
.
हाईस्कूल में, ईश्क का वायरस घुस बैठा 
.
.
भेजे में सुरक्षित, सारा डाटा समाप्त कर बैठा 
.
.
नजरों से नजरें टकरायी, 10th क्लास में 
.
.
मैसेज आया, मेरे दिल के इनबॉक्स में 

.
जब जब मैंने, आगे बढकर पोक किया 
.
.
धीरे से उसने, नजरें झुकाकर रोक दिया 
 . 
.
कॉलेज में देखा किसी गैर के साथ, 
.
.
तो मन मेँ बैठा ईश्क का वायरस, एंटीवायरस बन बैठा 

.
वो रियल थी, लेकिन फ़ेक आईडी सी लगने लगी 
.
.
बातों से अपनी, मेरे यारों को भी ठगने लगी 

.
आयी वो वापस, दिल पे मेरे नॉक किया 
.
.
लेकिन फ़िर मैंने, खुद ही उसको ब्लॉक किया 

.
मेरे जीवन में, अब प्यार के लिए स्पेस नहीं 
.
.
मैं 'योगी' हूँ पगली, मजनू का अवशेष नहीं 

.
कॉलेज से निकला, दुनियादारी सीखने लगा 
.
.
बना मैं शायर, देशप्रेम पर लिखने लगा 
.

डरता है दिल, जिंदगी मेरी ना वेस्ट हो 
.
.
जो कुछ लिखूँ, सदियों तक कॉपी पेस्ट हो...!!

Subscribe

loading...

Ad