Thursday, 11 May 2017

Hindi jokes - ठेका देशी शराब

कल शाम को घूमने निकला तो देखा दुकानों आदि के जितने भी बोर्ड दिखाई दिए उनमें लिखे हुए पूरे बोर्ड में एक आधा शब्द तो अंग्रेजी का जरूर था

जैसे :-संजय सर्विस स्टेशन, 
अजय मेडिकल स्टोर
विजय कॉपी सेंटर,... .. 
 बबलू हेयर कटिंग
शिवा बार एंड होटल
गणेश लॉज,
ज्योति हॉस्पिटल।

मन बड़ा खिन्न था हिंदी की दशा देखकर परंतु फिर एक बोर्ड दिखा सिर्फ एक ही बोर्ड ऐसा जो हमेशा पूर्ण हिंदी में ही लिखा हुआ होता है जिससे हमे भारतीय होने का गर्व महसूस होता है-

" ठेका देशी शराब 

Subscribe

loading...

Ad