Thursday, 11 May 2017

Hindi jokes - पति ने जताया पत्नी से प्यार और की तारीफ

पति ने जताया पत्नी से प्यार और की तारीफ

पति ने पत्नी को मेसेज भेजा-
मेरी जिंदगी इतनी प्यारी, इतनी खूबसूरत बनाने के लिए तुम्हारा शुक्रिया।
मैं आज जो भी हूं, सिर्फ तुम्हारी वजह से हूं।
तुम मेरे जीवन में एक फरिश्ता बनकर आई हो
और तुमने ही मुझे जीने का मकसद दिया है। लव यू..'

पत्नी ने रिप्लाई किया-
मार लिया चौथा पैग? आ जाओ घर कुछ नही कहूँगी। :

पति – बाहर खड़ा हूँ, गेट खोल दे!


-------------------------


एक भूतनी बाल कटवाने गई इन्सान के वेश में

भूतनी- बाल कटवाना है।
नाई- बाद में आना अभी व्यस्त हूँ 
नाई बेहोश ............
ऐसा क्या कहा भूतनी ने कि नाई बेहोश हो गयl

.

.
.
मुंडी रखकर जा रही हूँ 
Step cutting कर देना
बाद में ले जाऊंगी। 😜😜😜😜
.
.
इसे कहते हे कुछ नया।

Subscribe

loading...

Ad