एक आदमी विदेश से एक ऐसा कुत्ता
🐕 खरीद कर लाया
.
जो बहुत समझदार था
और सिर्फ सूंघकर ही अपने मालिक के सगे-सम्बन्धियों को पहचान सकता था.
.
घर आते ही आदमी ने कुत्ते
🐕 को आदेश दिया –
.
"जाओ और स्कूल से मेरे दोनों बच्चों को लेकर आओ !"
.
कुत्ता फ़ौरन स्कूल
🏠 की तरफ दौड़ गया
और काफी देर तक वापस नहीं आया.
.
जब बहुत ज्यादा देर हो गई तो आदमी
😟 को चिंता होने लगी.
.
उसकी पत्नी हाय-तौबा करने लगी
.
तो वह खुद कुत्ते
🐕 और अपने बच्चों को ढूँढने के लिए घर से निकला.
.
तभी उसने देखा कि सामने से
कुत्ता
🐕बच्चों के एक पूरे झुण्ड
👭
👬
👫
👯को घेरे हुए लेकर आ रहा है.
.
इन बच्चों में से
.
2 उसकी नौकरानी के,
3 उसके पड़ोसियों के,
1 उसकी साली का और
2 बच्चे उसकी सेक्रेटरी के थे…
पत्नी फनफनाती हुई बोली –
"तो इसका मतलब ये सारे बच्चे तुम्हारे हैं ???"
जवाब में आदमी दहाडा
😡 –
.
"ये तो मैं बाद में बताऊँगा
पहले ये बताओ कि कुत्ता
🐕 हमारे 2 बच्चों को लेकर क्यों नहीं आया ???"
😆
😆
😆
😆
चुप हो जा मेरी माँ " ये कहकर अपनी बीवियों को चुप कराने वाले पतियो को भी "mothers day" की हार्दिक*
😝
😜 *शुभकामनाएँ;*
😜