Monday, 15 May 2017

Hindi jokes - उड़ते पंछी भी चौंक कर हवा मे रुक गए

उस दिन तो उड़ते पंछी भी चौंक कर हवा
मे रुक गए…
;;
;;
;;
;;
जब wife बोली: – सुनो ये जो तुम कार में ए.सी.
चलाते हो इसका बिल घर आता है या दुकान पर…


-----------

मास्टर : मोहन , तुम्हारे पड़ोस के दादाजी आजकल दिखाई नही दे रहे हैं? 
.
मोहन: सर वे गुजर गये । 
.
मास्टर : अरे , क्या हुआ था उन्हें ? 
.
मोहन : वे TV पर रामदेव बाबा को देखकर योगा कर रहे थे । 
.
मास्टर : अच्छा , फिर ?
.
मोहन : बाबा ने निर्देश दिया गहरी सांस अंदर लो और जब मे कहु तब बाहर छोड़ना
.
मास्टर : अच्छा फिर ?
.
मोहन : फिर क्या अचानक लाइट चली गयी और तीन घंटे बाद जब लाइट आयी तब तक दादाजी चल बसे थे। 😂 😂 😂 😜 😜 😜


----------------=========================


जैसे हर आदमी के पास अपना टैम्पू नही होता ।

वैसे हीं

बाथरूम में गिरा हर सफेद चीज डव शेम्पू नही होता ।

😝😝😝😝😝

Subscribe

loading...

Ad