Thursday, 11 May 2017

Hindi jokes - रेखा और बिंदु भी हैं क्या घर में ?”

टीचर (एक लड़की से) – "क्या नाम है तुम्हारा ?"

लड़की – "परिधि व्यास"

टीचर – "पिता जी का नाम ?"

लडकी – "आधार चन्द्र व्यास"

टीचर – "माँ का नाम ?"

लडकी – "त्रिज्या व्यास"

टीचर – "अजीब geometrical family है ! रेखा और बिंदु भी हैं क्या घर में ?"

लडकी (शर्माते हुए) – "जी, ये दोनों मेरी बुआ जी हैं !!!"
😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆


---------------




दामाद का प्यार!

एक बार एक सास अपने 3 दामादों का प्यार देखने के लिए दरिया में कूद गयी
तो एक दामाद ने बचा लिया।
सास ने उसे कार तोहफे में दे दी।

अगले दिन फिर कूद गयी तो दूसरे दामाद ने बचा लिया उसे मोटरसाइकिल मिली।

फिर तीसरे दिन सास दोबारा कूदी तो तीसरे दामाद ने सोचा कि अब तो साइकिल ही मिलेगी

तो उसने सास को नही बचाया, सास मर गयी लेकिन फिर भी दामाद को मर्सिडीज़ मिली।
कैसे?

.
.
.
.
.
.
.
ससुर ने दी।

Subscribe

loading...

Ad