Monday, 10 July 2017

Real Fact - बर्फ के फायदे, नुकसान |

बर्फ के फायदे, नुकसान |

1. कड़वी दवाई खाने से पहले मुंह में बर्फ का टुकड़ा रख लें, दवाई कड़वी ही नहीं लगेगी।

2. यदि आपने बहुत ज्यादा खा लिया है और खाना पच नहीं रहा, तो साहब थोड़ा-सा बर्फ का टुकड़ा खा ले. खाना शीघ्र पच जाएगा।

3. यदि आपके पास मेकअप का भी समय नही है या आपकी त्वचा ढीली पड़ती जा रही है तो एक बर्फ का छोटा-सा टुकड़ा लेकर उसे किसी कपड़े में (हो सके तो मखमल का) लपेट चेहरे पर लगाइए। इससे आपके चेहरे की त्वचा टाईट होगी और यह टुकड़ा आपकी त्वचा में ऐसा निखार ला देगा जो और कही नही मिलेगा।

4. बर्फ का टुकड़ा गले के बाहर धीरे-धीरे मलने से गले की खराश ठीक हो जाती है।

5. जल जाने के तुरंत बाद बर्फ का टुकड़ा जले हुए स्थान पर लगाने से छाले और जलन शांत होती है। और निशान भी गहरा नही पड़ेगा।

6. इंजेक्शन लगने पर या पैर में मोच आने पर बर्फ मलने से दर्द, सूजन व खुजली कम होती है।

7. अंदरुनी यानी गुम चोट लगने पर बर्फ लगाने से खून नहीं जमता व दर्द भी कम होता है।

8. नाक से खून आने पर बर्फ को कपड़े में लेकर नाक के ऊपर चारों और रखें, थोड़ी देर में खून निकलना बंद हो जाएगा।

9. धीरे-धीरे बर्फ का टुकड़ा चूसने से उल्टी बंद हो जाती है।

10. यदि आपको शरीर में कहीं पर भी चोट लग गई है और खून निकल रहा है तो उस जगह बर्फ मसलने से खून बहना बंद हो जाता है।

11. कांटा चुभने पर बर्फ लगाकर उस हिस्से को सुन्न कर ले, काँटा या फाँस आसानी से निकल जाएगा और दर्द भी नही होगा।

12. प्लास्टिक में बर्फ का टुकड़ा लपेटकर सिर पर रखने से सिरदर्द में राहत मिलती है।
13. पैरों की एड़ियों में बहुत ज्यादा तीखा दर्द हो तो बर्फ की क्यूब मलने से आराम मिलेगा।

14. आँखो के काले घेरे दूर करने के लिए खीरे के रस और गुलाब जल को मिलाकर बर्फ जमा लिजिए फिर उस टुकड़े से काले घेरों पर मालिश करे, बहुत जल्द आपकी समस्या दूर होगी। और यदि ज्यादा देर मोबाइल या कंप्यूटर चलाने के बाद आपकी आँखे दर्द कर रही है तो बर्फ के टुकड़े को अपनी आँखो पर रखिए, जल्द ही राहत मिलेगी।

15. यदि आइब्रो बनवाते समय दर्द होता है तो एक बर्फ का टुकड़ा आइब्रो के चारों और घिस लिजिए, इससे यह हिस्सा थोड़ी देर के लिए सुन्न हो जाएगा और आपको दर्द भी नही होगा। यही तरीका शरीर के किसी और हिस्से पर भी लागू कर सकते है।

Copied from Social Media Sites :)

Subscribe

loading...

Ad