Monday, 14 March 2016

हिंदी मुहावरे 10

काला बाजार - (वह बाजार जहाँ चोरी की चीजों का क्रय-विक्रय होता है।)
वाक्य प्रयोग- वह बाजार जहाँ चोरी और तस्करी आदि की चीजों का क्रय-विक्रय होता है।

कानोंकान खबर न होना - (बिलकुल पता न चलना)
वाक्य प्रयोग- सोने के ये बिस्कुट ले जाओ, किसी को कानोंकान खबर न हो।

कालिख पोतना - (कलंकित करना)
वाक्य प्रयोग- अब मेरी जान बख्शो, क्यों मेरे मुँह में कालिख पोत रहे हो।

नाक में दम करना - (बहुत तंग करना)
वाक्य प्रयोग- आतंकवादियों ने सरकार की नाक में दम कर रखा है।

काली कोसों - (बहुत दूर)
वाक्य प्रयोग- रामकृष्ण को सुबह दस बजे तरकारी लाने के लिये भेजा था ना की काली कोस।

नाक रखना - (मान रखना)
वाक्य प्रयोग- सच पूछो तो उसने सच कहकर मेरी नाक रख ली।

काले पानी भेजना - (देश निकाले का दंड देना)
वाक्य प्रयोग- देश निकाले का दंड देना, अंडमान द्वीप मेंभेजना जहाँ पहले आजीवन कैद का दंड पाने वालेअपराधी भेजे जाते थे।

नाक रगड़ना - (दीनता दिखाना)
वाक्य प्रयोग- आनंद ने सिपाही के सामने खूब नाक रगड़ी, पर उसने उसे छोड़ा नहीं।

किताबी कीड़ा - (केवल किताबी ज्ञान)
वाक्य प्रयोग- तेरे जैसे किताब के कीड़े को कौन औरत पसन्द करेगी?

नाक पर मक्खी न बैठने देना - (अपने पर आँच न आने देना)
वाक्य प्रयोग- कितनी ही मुसीबतें उठाई, पर उसने नाक पर मक्खी न बैठने दी।

किला फतह करना - (बहुत कठिना काम करना)
वाक्य प्रयोग- अतुल "मैं आर. ए. एस मे पास हो गया।" यह कहकर मानों उन्होंने किला फतह कर लिया हो।

Subscribe

loading...

Ad