Monday, 14 March 2016

हिंदी मुहावरे 29

काम तमाम करना - (मार देना)
वाक्य प्रयोग- रानी लक्ष्मीबाई ने पीछा करने वाले दोनों अंग्रेजों का काम तमाम कर दिया।

चूड़ियाँ पहनना - (कायर बनना)
वाक्य प्रयोग- वीरों की तरह युद्धभूमि में नहीं लड़ सकते तो चूड़ियाँ पहनकर बैठ जाओ।

कुत्ते की मौत मरना - (बुरी तरह से मरना)
वाक्य प्रयोग- देशद्रोही सदा कुत्ते की मौत मरते हैं।

डींग मारना - (बड़ा चड़ा कर बोलना)
वाक्य प्रयोग- मोहन जितनी डींग मारता है उतना काम नहीं करता।

कोल्हू का बैल - (निरंतर काम में लगे रहना)
वाक्य प्रयोग- कोल्हू का बैल बनकर भी लोग आज भरपेट भोजन नहीं पा सकते।

नाक रखना - (मान बड़ाना)
वाक्य प्रयोग- परीक्षा में प्रथम श्रेणी लेकर कैलाश ने स्कूल कीनाक रख ली।

खाक छानना - (दर-दर भटकना)
वाक्य प्रयोग- खाक छानने से तो अच्छा है एक जगह जमकर काम करो।

सिर चढ़ाना - (अत्यंत लाड़ लड़ाना)
वाक्य प्रयोग- सिर चढ़ाने का परिणाम यह होता है कि लड़के बिगड़ जाते हैं।

गुलछर्रे उड़ाना - (मौज करना)
वाक्य प्रयोग- आजकल तुम तो दूसरे के माल पर गुलछर्रे उड़ा रहे हो।

दाँत फाड़ना - (हँसना।)
वाक्य प्रयोग- सोहन को जब देखो तब दाँत फाड़ता रहता हैं।

Subscribe

loading...

Ad