किसी को न गिनना - (सबको तुच्छ समझना)
वाक्य प्रयोग- इस सफलता से मनीराम का सिर फिर गया था, वह किसी कोन गिनता था।
मुँह रखना - (मान रखना)
वाक्य प्रयोग- मैं तुम्हारा मुँह रखने के लिए ही प्रमोद के पास गया था, अन्यथा मुझे क्या आवश्यकता थी।
किसी खूंटे से बाँधना - (किसी के साथ विवाह करना)
वाक्य प्रयोग- तेरी दीदी तो ऐसी गऊ है जिसे हमें ही किसी खूंटे से बाँधना होगा।
मुँहतोड़ जवाब देना - (कड़ा उत्तर देना)
वाक्य प्रयोग- श्याम मुँहतोड़ जवाब सुनकर फिर कुछ नहीं बोला।
किसी पर बरस पड़ना - (एकाएक क्रोधपूर्ण बातें करना)
वाक्य प्रयोग- उनके जाते ही वह अपनी माँ पर बरस पड़ा।
किस्मत का फेर - (अभाग्य, दुर्भाग्य)
वाक्य प्रयोग- किस्मत का फेर देखिए, जो राजा थे वे रंक हो गए और जो रंक थे वे राजा हो गए।
सिर पर मौत खेलना - (मृत्यु समीप होना)
वाक्य प्रयोग- मुझे क्या डरा रहे हो? तुम्हारे सिर पर तो मौत खेल रही है।
कीड़े काटना - (बेचैन होना)
वाक्य प्रयोग- दस मिनट पढ़ने के बाद सुशील को कीड़े काटने लगते हैं।
सिर पर भूत सवार होना - (धुन लगाना)
वाक्य प्रयोग- तुम्हारे सिर पर तो हर समय भूत सवार रहता है।
वाक्य प्रयोग- इस सफलता से मनीराम का सिर फिर गया था, वह किसी कोन गिनता था।
मुँह रखना - (मान रखना)
वाक्य प्रयोग- मैं तुम्हारा मुँह रखने के लिए ही प्रमोद के पास गया था, अन्यथा मुझे क्या आवश्यकता थी।
किसी खूंटे से बाँधना - (किसी के साथ विवाह करना)
वाक्य प्रयोग- तेरी दीदी तो ऐसी गऊ है जिसे हमें ही किसी खूंटे से बाँधना होगा।
मुँहतोड़ जवाब देना - (कड़ा उत्तर देना)
वाक्य प्रयोग- श्याम मुँहतोड़ जवाब सुनकर फिर कुछ नहीं बोला।
किसी पर बरस पड़ना - (एकाएक क्रोधपूर्ण बातें करना)
वाक्य प्रयोग- उनके जाते ही वह अपनी माँ पर बरस पड़ा।
किस्मत का फेर - (अभाग्य, दुर्भाग्य)
वाक्य प्रयोग- किस्मत का फेर देखिए, जो राजा थे वे रंक हो गए और जो रंक थे वे राजा हो गए।
सिर पर मौत खेलना - (मृत्यु समीप होना)
वाक्य प्रयोग- मुझे क्या डरा रहे हो? तुम्हारे सिर पर तो मौत खेल रही है।
कीड़े काटना - (बेचैन होना)
वाक्य प्रयोग- दस मिनट पढ़ने के बाद सुशील को कीड़े काटने लगते हैं।
सिर पर भूत सवार होना - (धुन लगाना)
वाक्य प्रयोग- तुम्हारे सिर पर तो हर समय भूत सवार रहता है।