Monday, 14 March 2016

हिंदी मुहावरे 30

गाड़ी अटकना - (रुकावट आना)
वाक्य प्रयोग- भरत के पास पैसे की कमी कारण गाड़ी अटक गयी।

दौड़-धूप करना - (कठोर श्रम करना)
वाक्य प्रयोग- आज के युग में दौड़-धूप करने से ही कुछ काम बन पाता है।

गाढ़ी छनना - (घनिष्ठ मित्रता)
वाक्य प्रयोग- महेंद्र और गोपाल मे गाढ़ी छनती है।

धज्जियाँ उड़ाना - (नष्ट-भ्रष्ट करना)
वाक्य प्रयोग- यदि कोई भी राष्ट्र हमारी स्वतंत्रता को हड़पना चाहेगा तो हम उसकी धज्जियाँ उड़ा देंगे।

गाढ़ी कमाई - (कड़ी मेहनत की कमाई)
वाक्य प्रयोग- तुम जैसा समझते हो वैसा नही है राजेश के पास शुद्ध गाढ़ी कमाई है।

नमक-मिर्च लगाना - (बढ़ा-चढ़ाकर कहना)
वाक्य प्रयोग- आजकल समाचारपत्र किसी भी बात को नमक-मिर्च लगाकर लिखते हैं

गाल बजाना - (डींग मारना)
वाक्य प्रयोग- दीपाली सारे दिन कार्यालय मे बैठी-बैठी गाल बजाती रहती है।

नौ-दो ग्यारह होना - (भाग जाना)
वाक्य प्रयोग- बिल्ली को देखते ही चूहे नौ-दो ग्यारह हो गए।

गाली खाना - (दुर्वचन सुनना)
वाक्य प्रयोग- ब्याह करूँगा तो जन्म भर गालियाँ खाने को मिलेंगी।

फूँक-फूँककर कदम रखना - (सोच-समझकर कदम बढ़ाना)
वाक्य प्रयोग- जवानी में फूँक-फूँककर कदम रखना चाहिए।

गाली गाना - (विवाह के शुभ अवसर पर गाली के गीत गाना)
वाक्य प्रयोग- विवाह आदि के शुभ अवसर पर गाली के गीत गाना।

Subscribe

loading...

Ad