Monday 14 March 2016

हिंदी मुहावरे 12

खून के आँसू रुलाना - (अत्यधिक सताना)
वाक्य प्रयोग- स्वर्ग का रास्ता बन्द पाकर राजा साहब अपनी रियासत को ही खून के आँसू रुलाना चाहते थे।

हाथों के तोते उड़ना - (दुख से हैरान होना)
वाक्य प्रयोग- भाई के निधन का समाचार पाते ही उसके हाथों के तोते उड़ गए।

खून-खच्चर होना - (लड़ाई-झगड़ा, मार-पीट होना)
वाक्य प्रयोग- तुमने बहुत अच्छा किया जो उनके साथ न हुए, नहीं तो खून-खच्चर हो जाता।

हवा हो जाना - (गायब हो जाना)
वाक्य प्रयोग- देखते-ही-देखते हलवाई सोहन की साइकिल न जाने कहाँ हवा हो गई ?

पीठ दिखाना - (भाग जाना)
वाक्य प्रयोग- सच्चे वीर युद्धभूमि में अपनी पीठ नहीं दिखाते।

पानी-पानी होना - (लज्जित होना)
वाक्य प्रयोग- ज्योंही सोहन ने माताजी के पर्स में हाथ डाला कि ऊपर से माताजी आ गई। बस, उन्हें देखते ही वह पानी-पानी हो गया।

मुँह में पानी भर आना - (खाने को जी करना)
वाक्य प्रयोग- हलवाई की दुकान पर मीठाई देख सोनाली के मुँह में पानी भर आया।

पानी में आग लगाना - (शांति भंग कर देना)
वाक्य प्रयोग- तुमने तो सदा पानी में आग लगाने का ही काम किया है।

पैर चूमना - (खुशामद करना)
वाक्य प्रयोग- हर समय किसी के पैर चूमना ठीक नहीं।

Subscribe

loading...

Ad