Monday, 14 March 2016

हिंदी मुहावरे 26

कुएँ का मेढ़क - (बहुत अल्पज्ञ या कम अनुभव का व्यक्ति)
वाक्य प्रयोग- प्रकाश को अनुभव नहीं होने से वह कुएँ का मेढ़क जैसा हैं।

गले का हार - (बहुत प्यारा)
वाक्य प्रयोग- तुम तो उसके गले का हार हो, भला वह तुम्हारे काम को क्यों मना करने लगा।

कुएँ में बाँस डालना - (बहुत खोज करना)
वाक्य प्रयोग- उसके लिए कुओं में बाँस डाले गए, पर उसका पता नहीं चला।

गले मढ़ना - (जबरदस्ती किसी को कोई काम सौंपना)
वाक्य प्रयोग- इस बुद्धू को मेरे गले मढ़कर लालाजी ने तो मुझे तंग कर डाला है।

कुएँ में भाँग पड़ना - (सबकी बुद्धि मारी जाना)
वाक्य प्रयोग- सबकी बुद्धि मारी जाना, सबका पागल, मूर्खजैसा व्यवहार करना।

गला फँसाना - (बंधन में पड़ना)
वाक्य प्रयोग- दूसरों के मामले में गला फँसाने से कुछ हाथ नहीं आएगा।

कुत्ता काटना - (पागल होना)
वाक्य प्रयोग- क्या हमें कुत्ते ने काटा है जो हम इतनी रात को वहाँ जाएँगे?

गला घोंटना - (अत्याचार करना)
वाक्य प्रयोग- जो सरकार गरीबों का गला घोंटती है वह देर तक नहीं टिक सकती।

Subscribe

loading...

Ad